×

UPPSC अब किसी भी भर्ती में नहीं करेगा आरक्षण का निर्धारण

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अब किसी भी भर्ती में रिजर्वेशन का निर्धारण नहीं करेगा। खाली पदों के आरक्षण की व्यवस्था किए बगैर आने वाले अधियाचन उस विभाग को आरक्षण निर्धारित करने का आग्रह करते हुए वापस कर दिए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण फैसला आयोग ने भविष्य में आरक्षण को लेकर होने वाले विवाद से बचने के लिए लिया है।

priyankajoshi
Published on: 4 Sept 2017 12:04 PM IST
UPPSC अब किसी भी भर्ती में नहीं करेगा आरक्षण का निर्धारण
X

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अब किसी भी भर्ती में रिजर्वेशन का निर्धारण नहीं करेगा। खाली पदों के आरक्षण की व्यवस्था किए बगैर आने वाले अधियाचन उस विभाग को आरक्षण निर्धारित करने का आग्रह करते हुए वापस कर दिए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण फैसला आयोग ने भविष्य में आरक्षण को लेकर होने वाले विवाद से बचने के लिए लिया है।

ये भी पढ़ें... Civil Services Exam 2018: UPSC ने जारी की परीक्षा तिथि, एग्जाम 3 जून 2018 को

कई बार विभाग यूपीएससी को नियुक्ति का अधियाचन भेजते समय केवल खाली पदों की संख्या का ही उल्लेख कर देते हैं। यह साफ नहीं होता है कि इन पदों में कितने पद किस वर्ग/जाति के लिए आरक्षित किए जाएंगे। अधियाचन में लिख दिया जाता है कि आरक्षण नियम के अनुसार होगा। अभी तक आयोग ऐसे अधियाचन पर आरक्षण निर्धारित कर संबंधित विभाग को भेजकर अनुमोदन लेता था। फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाती थी।

क्यों लिया निर्णय?

कृषि तकनीकी सहायक सहित कुछ अन्य भर्तियों में आरक्षण निर्धारित करने और बाद में बदलने को लेकर विवाद हुए जिससे आयोग की खूब किरकिरी हुई। मामला हाईकोर्ट तक गया। पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव के कार्यकाल के दौरान हुई कुछ सीधी भर्तियों में आरक्षण की प्रकृति बदलकर ओबीसी की एक जाति विशेष कैंडिडेट्स को चयनित करने के भी आरोप लगे थे। भविष्य में इस तरह का कोई विवाद न हो इसलिए आयोग ने अब आरक्षण निर्धारित न करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें... अब ऑनलाइन होंगे UPSC, RRB और SSC प्रतियोगी परीक्षाओं के अंक

इस फैसले से आयोग आरक्षण निर्धारण को लेकर होने वाले विवाद से तो बचेगा ही आयोग पर काम का एक अतिरिक्त दबाव भी कम होगा। आयोग सचिव जगदीश ने कहरा कि खाली पदों का आरक्षण निर्धारित करना अधियाचन भेजने वाले विभाग का दायित्व है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story