TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPTET 2017: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 11 सितंबर तक करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (UP-TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो गए। ऑनलाइन आवेदन एनआईसी लखनऊ की ओर से तैयार वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर किया जा सकता है।

priyankajoshi
Published on: 26 Aug 2017 12:03 PM IST
UPTET 2017: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 11 सितंबर तक करें अप्लाई
X
HC : यूपी टीईटी परीक्षा में एनसीटीई के दिशानिर्देशों का हो पालन

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET 2017) के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो चुके है। ऑनलाइन आवेदन एनआईसी लखनऊ की ओर से तैयार वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर किया जा सकता है।

इस परीक्षा में शित्रामित्रों के लिए एक और मौका हैं। ई-चालान के जरिए आवेदन शुल्क 26 अगस्त से जमा किए जा सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर की शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय 15 अक्टूबर को परीक्षा कराएगा। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के कारण यह परीक्षा उन शिक्षामित्रों के लिए खास है, जो टीईटी पास नहीं हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

अहम तिथियां

-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है।

-ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर की शाम छह बजे तक पूरे किए जा सकेंगे।

-आवेदन की त्रुटियों में नियमानुसार संशोधन 15 सितंबर को दोपहर से प्रारंभ होगा।

-संशोधन 19 सितंबर की शाम छह बजे तक किया जा सकेगा।

-सचिव ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

-ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का लिंक बेसिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।

पांच विषय से 30-30 नंबर के होंगे सवाल

-शिक्षक पात्रता परीक्षा में पांच विषयों से 30-30 नंबर के कुल 150 सवाल होंगे।

-राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की गाइडलाइंस के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास एवं शिक्षण विधि से 30, भाषा प्रथम हिन्दी से 30, भाषा द्वितीय (अंग्रेजी या उर्दू या संस्कृत में से कोई एक) से 30, गणित से 30 और पर्यावरणीय अध्ययन से 30 सवाल होंगे।

-सभी सवाल एक-एक नंबर के मल्टिपल च्वॉइस होंगे।

-सबसे राहत की बात है कि नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

-इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर के पेपर में भी 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story