×

यूपी में एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 19 Dec 2018 4:01 PM IST
यूपी में एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
X

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती ने एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन के विभिन्न (10977) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 07 जनवरी 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें— देश में हर 2 में से 1 महिला है स्तन कैंसर से पीड़ित, क्या है इसकी वजह?

ये है शै​क्षिक योग्यता

स्टाफ नर्स- (एसएनएनएसएन) बीएससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडविफरी (जीएनएम), श्रम कक्ष / एसएनसीयू / एनबीएसयू में वैध आरएनआरएम संख्या और न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

ये भी पढ़ें— मध्यप्रदेश में ना कोई इधर का ना उधर का, कह कर महफिल लूट ली ‘मामा’ ने

स्टाफ नर्स- (एसएनएसएन) बीएससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडविफरी (जीएनएम), श्रम कक्ष / एसएनसीयू / एनबीएसयू में वैध आरएनआरएम संख्या और न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

लैब तकनीशियन- बीएससी (एमएलटी) या 10 + 2 डीएमएलटी होना चाहिए।

ओटी तकनीशियन बीएससी (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी) या डिप्लोमा (ऑपरेशन थिएटर प्रौद्योगिकी) होना चाहिए।

ये भी पढ़ें— रिसर्च:डेयरी प्रोडक्टस का ज्यादा करते हैं इस्तेमाल तो जानिए इफेक्ट्स, यहां के लोग है इसके EXAMPLE

आयु सीमा: उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

अधिक जानकारी के लिए यूपी एनएचएम वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाएं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story