TRENDING TAGS :
यूपी में एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
लखनऊ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती ने एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन के विभिन्न (10977) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 07 जनवरी 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें— देश में हर 2 में से 1 महिला है स्तन कैंसर से पीड़ित, क्या है इसकी वजह?
ये है शैक्षिक योग्यता
स्टाफ नर्स- (एसएनएनएसएन) बीएससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडविफरी (जीएनएम), श्रम कक्ष / एसएनसीयू / एनबीएसयू में वैध आरएनआरएम संख्या और न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
ये भी पढ़ें— मध्यप्रदेश में ना कोई इधर का ना उधर का, कह कर महफिल लूट ली ‘मामा’ ने
स्टाफ नर्स- (एसएनएसएन) बीएससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडविफरी (जीएनएम), श्रम कक्ष / एसएनसीयू / एनबीएसयू में वैध आरएनआरएम संख्या और न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
लैब तकनीशियन- बीएससी (एमएलटी) या 10 + 2 डीएमएलटी होना चाहिए।
ओटी तकनीशियन बीएससी (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी) या डिप्लोमा (ऑपरेशन थिएटर प्रौद्योगिकी) होना चाहिए।
ये भी पढ़ें— रिसर्च:डेयरी प्रोडक्टस का ज्यादा करते हैं इस्तेमाल तो जानिए इफेक्ट्स, यहां के लोग है इसके EXAMPLE
आयु सीमा: उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए यूपी एनएचएम वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाएं।