'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा की मां सुप्रिया ने सीरियल को लेकर दिया ऐसा स्टेटमेंट

By
Published on: 11 Oct 2017 8:56 AM
कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा की मां सुप्रिया ने सीरियल को लेकर दिया ऐसा स्टेटमेंट
X

मुंबई: अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला का कहना है कि शो 'कुमकुम भाग्य' उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है। सुप्रिया ने एक बयान में कहा, "कुमकुम भाग्य मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है। पहले प्रोमो पर एकता कपूर का वक्तव्य, उसके बाद शूटिंग के पहले दिन से लेकर अब तक इसके सह-कलाकारों के बीच बहुत ज्यादा सकारात्मकता और मजबूत बंधन रहा है और यह स्क्रीन पर झलकता है।"

यह भी पढ़ें: ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आएंगे कुमकुम भाग्य के ‘अभि’ उर्फ़ शब्बीर अहलूवालिया

वहीं, इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए कुंडली भाग्य के बारे में सुप्रिया ने कहा, "यह एक नया शो है, लेकिन इसमें मेरे चरित्र का नाम सरला ही है। इसलिए यह समान भावनाओं की एक नई यात्रा है।"

यह भी पढ़ें: WEEKEND RATING: नागिन-2 का डंक या फिर कुमकुम का भाग्य, TRP की लिस्ट में कौन हुआ आगे, कौन पीछे?

वह किस प्रकार की भूमिकाएं करना पसंद करती हैं, इस पर उन्होंने कहा, "मैं सभी प्रकार की भूमिकाओं का आनंद लेती हूं, जिनके साथ मैं जुड़ पाती हूं। मैंने नकारात्मक, हास्य और भावनात्मक भूमिकाएं भी की हैं। वह सभी मुझे पसंद हैं।"

-आईएएनएस

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!