TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Big Boss : बिग बॉस के घर से भागना चाहते थे ये सितारे, किसी को पड़ी फटकार तो कोई बना बेस्ट कंटेस्टेंट

Big Boss : बिग बॉस टेलीविजन का एक चर्चित शो है जिसमें हर साल कई सारे सितारे आते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। आज उनके बारे में जानते हैं जो बिग बॉस के घर से भागना चाहते थे।

Big Boss : बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। शो में टेलीविजन से लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तक आए हैं जो दर्शकों के सामने अपना व्यक्तित्व पेश करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बिग बॉस के सीजन में कई तरह के सितारे आते हैं। इनमें से कुछ दर्शकों को पसंद आते हैं तो कुछ का व्यवहार लोगों को बहुत अजीब लगता है। आज हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं। जिन्होंने परेशान होकर बिग बॉस के घर से भाग जाने के बारे में सोच और कोशिश तक कर डाली।

सपना चौधरी

हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी को बिग बॉस में देखा गया था लेकिन यहां पर आए हुए लोगों के बीच वह अच्छी तरह से एडजस्ट नहीं कर पा रही थी। यही कारण है कि उन्होंने घर से बाहर जाने का मन बना लिया था लेकिन फिर दूसरे कंटेस्टेंट जुबेर खान ने इसमें उनकी मदद की थी और फिर वह घर में एडजस्ट कर पाई थी।

रूबीना दिलैक

शो के होस्ट सलमान खान ने रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को सामान कह दिया था। जिस पर वह बुरी तरह से भड़क गई थी और उन्होंने बिग बॉस से शिकायत करते हुए घर से बाहर जाने की मांग कर डाली थी। रुबीना का कहना था कि उन्हें अपमानित महसूस हुआ है हालांकि बाद में बिग बॉस ने उन्हें मना लिया था।

कविता कौशिक

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक की बिग बॉस के घर में रुबीना दिलैक के साथ जमकर लड़ाई हुई थी। वो एक मात्र ऐसी कंटेस्टेंट थी जो घर से बाहर आ पाएंगे और बाहर आने के बाद उन्होंने लिखा भी था कि वह बाहर आने के लिए बहुत बेताब थी।

कुशाल

बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट कुशाल की तनीषा के साथ बहुत भयानक लड़ाई हुई थी। एक टास्क के दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें धोखा मार दिया था और वह चाहती थी कि वह इस बात पर उनसे माफी मांगे। हालांकि जब बिग बॉस ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने घर से बाहर निकालने की कोशिश की थी जिस पर उन्हें फटकार भी पड़ी थी।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।