×

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 कौन जीतेगा जानिए कंटेस्टेंस्ट के फॉलोअर्स के आधार पर

Bigg Boss 18 Winner Name: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को इस बार कौन-सा कंटेस्टेंट जीतेगा, जानिए बिग बॉस 18 का हिस्सा बने कंटेस्टेंट के फॉलोर्स के आधार पर

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18(BB 18) की शुरूआत हो चुकी है। और इस बार बिग बॉस में कुल 17 कंटेस्टेंट के साथ एक गधा भी बतौर कंटेस्टेंट पहुँचा हुआ है। तो वहीं हर बार की तरह शो में बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी जगत और राजनीति से जुड़े लोग घर का हिस्सा बने हैं। जैसा की बिग बॉस के कई सीजन से देखा जा रहा है कि बिग बॉस के विनर की घोषणा पहले ही उसके फॉलोअर्स को देखते हुए कर दी जाती हैं। क्योंकि जितने अधिक फॉलोअर्स उतना ही ज्यादा सोशल मीडिया पर हाइप तो चलिए जानते हैं इस बार बिग बॉस में आए कंटेस्टेंट में से सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं और कौन जीत सकता है शो

बिग बॉस 18 विनर (Bigg Boss 18 Winner Name)-

चाहत पांडे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Chahat Pandey Instagram Followers)-

बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे जिन्होंने कई सारे टीवी शो में काम किया है। इसके अलावा वो आम आदमी पार्टी की लीडर भी हैं। बिग बॉस 18 में आने से पहले चाहत पाांडे नथ रिश्तों की अग्निपरीक्षा में नजर आई थी। तो वहीं इनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं, जोकि Bigg Boss 18 में आने के बाद बढ़ सकते हैं।

अविनाश मिश्रा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Avinash Mishra Instagram Followers)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में बतौर कंटेस्टेंट आए एक्टर अविनाश मिश्रा टीवी की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। यदि हम अविनाश मिश्रा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उनके कुल 1.2 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं।

शिल्पा शिरोडकर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Shilpa Shirodkar Instagram Followers)-

बॉलीवुड के कई सारे एक्टर के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस कर चुकी एक्ट्रेस और महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोंडकर Bigg Boss 18 का हिस्सा बनी हैं। जिनके इंस्टाग्राम पर कुल 144k फॉलोअर्स हैं।

विवियन डीसेना इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Vivian Dsena Instagram Followers)-

टीवी की दुनिया में मोस्ट हैंडसब और वैंपायर की भूमिका से फेम पाने वाले एक्टर विवियन डीसेना बिग बॉस 18 का हिस्सा बने हैं। यदि हम विवियन डीसेना के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो विवियन डीसेना के कुल 649k के करीब फॉलोअर्स हैं। जोकि बिग बॉस में जाने के बाद बढ़ सकते हैं।

नयरा बनर्जी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Nyra Banerji Instagram Followers)-

दिव्य-दृष्टि और पिचाशिनी जैसे सीरियल से घर-घर में प्रसिद्धी पाने वाली एक्ट्रेस नयरा बनर्जी के यदि हम इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो कुल 6.2 मिलियन के करीब हैं.

मुस्कान बामे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Muskan Bame Instagram Followers)-

कई सारे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी मुस्कान बामे के कुल इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन के करीब हैं।

एलिश कौशिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ( Alice Kaushik Instagram Followers)-

पांड्या स्टोर जैसे टीवी सीरियल से फेम वाली एक्ट्रेस एलिश कौशिक के इस्टाग्राम पर कुल 418k फॉलोअर्स हैं।

शहजादा धामी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Shehzada Dhami Instagram Followers)-

ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम पाने वाले एक्टर और बिग बॉस 18 कंटस्टेंट शहजादा धामी के कुल इंस्टाग्राम पर 625k फॉलोअर्स हैं।

रजत दलाल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Rajat Dalal Instagram Followers)-


सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर और वेट लिफ्टर रजत दलाल के इंस्टाग्राम पर कुल 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ईशा सिंह इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Esha Singh Instagram Followers)-

कई सारे टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ चुकी, ईशा सिंह के इंस्टाग्राम पर कुल 835K फॉलोअर्स हैं।

श्रुतिका अर्जुन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Shrutika Arjun Instagram Followers)-

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन एक एक्ट्रेस हैं। इनके इंस्टाग्राम पर कुल 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

चुम दरंग इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Chum Darang Instagram Followers)-


चुम दरंग असम की हैं। ये भी एक्ट्रेस हैं इनके इस्टाग्राम पर कुल 102k फॉलोअर्स हैं।

हेमलता शर्मा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ( Hemlata Sharma Instagram Followers)-


वायरल भाभी के नाम से फेमस हेमलता शर्मा के इंस्टाग्राम पर कुल 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

करणवीर मेहरा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Karan Veer Mehra Instagram Followers)-


खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 विनर और एक्टर करणवीर मेहरा के इंस्टाग्राम पर कुल 156k फॉलोअर्स हैं।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Tajinder Pal Singh Bagga Instgram followers)-


भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के इंस्टाग्राम पर कुल 129K फ़ॉलोअर्स है.

सारा आफरीन खान इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Sara Afreen Khan Instagram followers)-


सारा आफरीन खान एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और इनके Instagram द्वारा 603k फॉलोअर्स हैं.

अरफीन खान इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Arfeen Khan Instagram followers)-


बिग बॉस 18 प्रतियोगी और सारा अरफीन खान के पति अरफीन खान के इंस्टाग्राम पर 737K फॉलोअर्स हैं.

एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते फॉलोअर्स (Gunaratna Sadavarte Family)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) कंटेस्टेंट एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते सोशल मीडिया पर उतने एक्टिव नहीं हैं। लेकिन मराठा साम्राज्य में इनकी पहुँच बहुत ज्यादा है।

बिग बॉस 18 विनर कौन बनेगा (Bigg Boss 18 Winner)-

फॉलोअर्स के अनुसार तो न्यारा बनर्जी वायरल भाभी यानि हेमलता शर्मा जी के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लेकिन यदि सोशल मीडिया पर फेम को देखे तो विवियन डीसेना, नायरा बनर्जी, शहजादा धामी, रजत दलाल और करणवीर मेहरा को लेकर हाइप ज्यादा दिख रही हैं। ये तो कंफर्म है कि विवियन डीसेना टॉप 2 में हैं। लेकिन शो कौन जीतेगा अभी नहीं बताया जा सकता इसके पीछे की वजह अभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी हैं और इसके अलावा घर में मौजूद कंटेस्टेंट में से आने वाले दिनों में कौन क्या करता है और कितना कंटेंट देता है, उस पर भी ये निर्भर करता है। क्योंकि पहले के सीजन में देखा जा चुका है कुछ कंटेस्टेंट ऐसे रहे हैं, जिनके पहले से उतने फॉलोअर्स नहीं रहे हैं लेकिन बिग बॉस(Bigg Boss 18) में आने के बाद उन्होंने जो गेम खेला है और अपने व्यक्तित्व को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है। उसके आगे सब फेल हो गए हैं, जिनके मुख्य उदाहरण Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट और विनर Sidharth Shukla, Shehnaaz Gill और Asim Riaz हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।