×

दीपिका का ड्रग्स कनेक्शनः सुशांत केस में आया नाम, चैट से हुआ खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में ड्रग के एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम के सामने कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम आया है। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से बॉलीवुड और ड्रग्स के बीच का कनेक्शन गहरा होता जा रहा है।

Shivani
Published on: 21 Sept 2020 11:01 PM IST
दीपिका का ड्रग्स कनेक्शनः सुशांत केस में आया नाम, चैट से हुआ खुलासा
X
एनसीबी कार्यालय में दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार दीपिका ने कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए हैं।

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में ड्रग के एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम के सामने कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम आया है। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से बॉलीवुड और ड्रग्स के बीच का कनेक्शन गहरा होता जा रहा है। पहले सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आने के बाद अब और बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो गया है।

NCB की जांच में कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम

दरअसल, नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जाँच कर रही हैं। जांच के दौरान पता चला कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। वहीं कई ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स का नाम भी उनके साथ जुड़ा जो ड्रग्स में शामिल थे। इसमें रिया चक्रवर्ती ने पहले सारा अली खान का नाम लिया, जिन्होंने फिल्म केदारनाथ में सुशांत के साथ काम किया। कहा गया कि सुशांत ने फिल्म केदारनाथ के समय से ही ड्रग्स लेना शुरू किया था।

ये भी पढ़ेंः ड्रग्स में श्रद्धा का नाम: पर्सनल चैट से हुआ खुलासा, बॉलीवुड का काला सच सामने

अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह के बाद अब दीपिका पादुकोण

मामले में श्रद्धा कपूर का नाम भी लिया गया। सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आपसी चैट का खुलासा हुआ है। इस चैट में श्रद्धा जया से सीबीडी ऑयल की मांग कर रही हैं। बता दें, इससे पहले रिया चक्रवर्ती और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट की टैलेंट मैनेजर जया साहा की चैट को ईडी ने रिट्रीव किया था। इस चैट में जया ने रिया को कहा था कि सुशांत को सीबीडी ऑयल दिया जाए।

ये भी पढ़ेंः IPL 2020 में विवाद शुरु: इस चूक पर बदला मैच का नतीजा, हारी टीम का फूटा गुस्सा

जया साहा की मैनेजर करिश्मा संग दीपिका की चैट

हैरानी तो इस बात को लेकर होगी की एनसीबी की जांच में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत के चैट्स भी अब सामने आये हैं। इस चैट में दीपिका जया शाह की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं। एनसीबी ने करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया तो पता चला कि जया शाह और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हुई थी।

नम्रता शिरोडकर का भी नाम

इसके अलावा चैट में नम्रता शिरोडकर का नाम भी सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, चैट में एक एक्ट्रेस ड्रग्स के बारे में पूछ रही थी, उसका नंबर N के नाम से दिखा रहा है। माना जा रहा है कि ये एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर है। चैट में लिखा गया, 'तुमने मुझे वादा किया था की मुझे अच्छा MD बॉम्बे में दोगी और हम साथ मे पार्टी करेंगे। इस पर जया ने कहा गया कि- तुम मुझे एक पैडलर बना रही हो।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story