×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ड्रग्स में श्रद्धा का नाम: पर्सनल चैट से हुआ खुलासा, बॉलीवुड का काला सच सामने

ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आपसी चैट का खुलासा हुआ है। इस चैट में श्रद्धा जया से सीबीडी ऑयल की मांग कर रही हैं। ऐसे में इससे पहले जया साहा की रिया चक्रवर्ती के साथ भी चैट वायरल हुई थी।

Newstrack
Published on: 21 Sept 2020 6:31 PM IST
ड्रग्स में श्रद्धा का नाम: पर्सनल चैट से हुआ खुलासा, बॉलीवुड का काला सच सामने
X
ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आपसी चैट का खुलासा हुआ है।

मुंबई: ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आपसी चैट का खुलासा हुआ है। इस चैट में श्रद्धा जया से सीबीडी ऑयल की मांग कर रही हैं। ऐसे में इससे पहले जया साहा की रिया चक्रवर्ती के साथ भी चैट वायरल हुई थी। अब नारकोटिक्स ब्यूरो(NCB) के अधिकारी जया से पूछताछ कर रहे हैं। इस पूछताछ के चलते जया के मोबाइल फोन से रिट्रीव डाटा से ये पता चला कि बॉलीवुड सेलेब्स उनसे सीबीडी ऑयल और ड्रग्स के बारे में पूछा करते थे। वहीं माना जा रहा है कि रिया के बाद जया साहा बॉलीवुड के ड्रग्स कार्टल को लेकर बड़ा लिंक साबित हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें... सरकार का झूठा खेल: भर्ती मामले में जनता की आंखों में धूल झोंकता प्रशासन

मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं

सामने आई जया के साथ श्रद्धा कपूर का एक चैट में खुलासा हुआ है। चैट में जया कहती हैं - जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो। मैं नीचे आऊँगी और तुम्हे दे दूंगीं। फिर इसके बाद जया कहती है, हेलो, मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं।

इस पर श्रद्धा कपूर कहती हैं- हाय। थैंक यू। और जया स्माइल में जवाब देती हैं। इसके बाद श्रद्धा कहती हैं सुनो, मैं फिर भी SLB से मिलना चाहती हूं। अब इस के बारे में बताया जा रहा है कि SLB बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं।

ये भी पढ़ें...प्रियंका का अल्टीमेटम: वीडीओ भर्ती को लेकर योगी सरकार को घेरा, मांगा जवाब

कई सेलेब्स शामिल

ऐसे में जांच एजेंसी इस मामले में जानना चाहती है कि आखिर जया कहां से सेलेब्स के लिए सीबीडी ऑयल को सोर्स किया करती थी। इसके अलावा SLB और अमित को लेकर भी जया से पूछताछ कर सकती हैं जिनके नाम इस चैट में लिए गए हैं।

साथ ही जया से इसके अलावा बॉलीवुड पार्टियों और हैश जैसे ड्रग्स सप्लाई करने वाले ड्रग पेडलर्स को लेकर भी बात की जाएगी। जया के मोबाइल फोन यानी जया के Whatsapp ग्रुप में कई सेलेब्स शामिल हैं। जिनसे खुलासा जल्द हो सकता है।

ये भी पढ़ें...BJP के खिलाफ हल्लाबोल: बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे सपाई, सरकार को घेरा

सुशांत को सीबीडी ऑयल दिया जाए

बता दें, इससे पहले रिया चक्रवर्ती और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट की टैलेंट मैनेजर जया साहा की चैट को ईडी ने रिट्रीव किया था। इस चैट में जया ने रिया को कहा था कि सुशांत को सीबीडी ऑयल दिया जाए। इसके बाद जया से ईडी ने पूछताछ की थी। इस पर जया ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है।

अब जया के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर को रिलैक्स महसूस हो सके।

वहीं जया ने ईडी से ये भी कहा कि जो ऑयल उन्होंने सुशांत को सुझाया था वो पूरी तरह लीगल है और आसानी से शॉपिंग पोर्टल्स पर मिल जाता है और वे खुद भी अपने डिप्रेशन के लिए इसका इस्तेमाल कर चुकी हैं। ऐसे में एनसीबी अब श्रद्धा और जया दोनों के जरिए ड्रग्स के माफिया का जल्द ही खुलासा कर सकती है।

ये भी पढ़ें...SC में केंद्र का हलफनामा- वेब आधारित डिजिटल मीडिया के लिए कानून की ज्यादा जरूरत



\
Newstrack

Newstrack

Next Story