TRENDING TAGS :
Chhota Bheem Trailer: छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान का दिलचस्प ट्रेलर हुआ रिलीज
Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Trailer Review: छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान का आज फराह खान ने ट्रेलर रिलीज कर दी है, चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर
Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie: बता दे कि बच्चो के लोकप्रिय कार्टून छोटा भीम पर एक लाइव एक्शन मूवी बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम होगा "छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान", इस फिल्म के मेकर्स ने आज फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी है। फिल्म पहले सिनेमाघरों में 24 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। आज फिल्म Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान ट्रेलर रिव्यू (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Trailer Review)-
फराह खान ने Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan का आज ट्रेलर जारी कर दिया है। अभी तक आप छोटा भीम को कार्टून के रूप में टीवी चैनलों पर देखते थे। अब जाकर छोटा भीम सिनेमाघरो में बड़े पर्दे पर नजर आएगा। फिल्म का आज ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसमें अनुपम खेर ने स्वर्ग लोग के देवता का किरदार प्ले किया है। नाग देवता को धरती पर जाने का श्राप देते है। जिसके बाद छोटा भीम के रूप में उनका जन्म होता है। इस फिल्म की पूरी कहानी बच्चों के पसंदीदा कार्टून छोटा भीम पर आधारित है। जिसमें कालिया, इंदुमती, जग्गू समेत अन्य किरदार नजर आएंगे। छोटा भीम एक लाइव एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' रिलीज डेट (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Release Date)-
छोटा भीम 90 दशक से लेकर अबतक के बच्चों का सबसे पसंदीदा कार्टून है। इस कार्टून पर कई सारी कार्टून फिल्में भी बन चुकी है। लेकिन अब इसपर एक लाइव एक्शन मूवी बनने जा रही है। जिसका नाम है छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie) इस मूवी के मेकर्स ने आज यानि मंगलवार को फिल्म के रिलीज डेट के बारे में घोषणा की है। बता दे कि फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान कास्ट (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Cast)-
यदि हम छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' के कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यज्ञ भसीन अभिनीत इस फिल्म में अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, आश्रय मिश्रा और सुरभि तिवारी नजर आएंगे।
छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान बजट (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Budget)-
"छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान" के बजट को लेकर अभी तक किसी प्रकार मेकर्स द्वारा घोषणा नहीं की गई है। जैसे ही इसपर किसी प्रकार का अपडेट मिलता है, हम आपको जरूर बताते है।
छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान स्टोरी (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Story)-
"छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान" एक लाइव एक्शन फिल्म (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie) है। ये बच्चो के कार्टून छोटा भीम की कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी कैसी होगी। इसके बारे में पूरी जानकारी अभी बता पाना थोड़ी जल्दबाजी होगी।