×

दीपिका ने कहा-सब कर रहे हैं बकवास, अभी शादी का नहीं है कोई इरादा

Newstrack
Published on: 21 July 2016 12:32 PM IST
दीपिका ने कहा-सब कर रहे हैं बकवास, अभी शादी का नहीं है कोई इरादा
X

मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी की खबरों को पूरी तरह से खारिज किया है। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल ने कहा कि फिलहाल वे शादी नहीं करने वाली और ना ही ऐसी की योजना है। ऐसी खबर रही थी कि दीपिका और एक्टर रणवीर सिंह ने सगाई की है और जल्दी ही ये जोड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

deepika

मनीष मल्होत्रा के शो पर दीपिका का जवाब

मस्तानी गर्ल ने ये बातें एफडीसीआई इंडिया कोट्यूर वीक 2016 में मनीष मल्होत्रा के शो क्लेकशन पर कही। इसमें वे शोज टॉपर के रूप में नजर आई थीं। उन्होंने कहा कि उनके बारे में उड़ रही अफवाहों के बारे में सही-सही बताने का यही समय है।

deepika-statement

कहा कि- ना मैं शादीशुदा हूं। ना सगाई की हूं। ना ही शादी करने वाली हूं और ना ही मैं गर्भवती हूं। फिलहाल इस तरह की कोई योजना मेरे पास है।

deepika-raveer1

शोजटॉपर ड्रेस के बारे में दीपिका ने कहा, हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। अभी दीपिका की विन डीजल के साथ हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जैंडर केज' रिलीज हुई है। ये उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म है।

ranveer-singh



Newstrack

Newstrack

Next Story