TRENDING TAGS :
एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मीं का किरदार निभायेंगी दीपिका पादुकोण
मुंबईः आजकल बॉलीवुड में रिय़लिस्टिक सिनेमा को ध्यान में रखकर स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। ऐसे विषयों और फिल्मों को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे है। ऐसें में हीं अब बॉलीवुड की डाइरेक्टर मेघना गुलजार एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मीं अग्रवाल पर फिल्म बनाने जा रही है। फिल्म में लक्ष्मी का किरदार दीपिका पादुकोण निभायेंगीं।
यह भी पढ़ें .....रोने में कोई शर्मिंदगी नहीं, इससे आपकी क्षमता कम नहीं,मजबूत होती है-दीपिका पादुकोण
मेघना ने एक इंटरव्यू में कहा कि, लक्ष्मी की कहानी दुनिया के सामने आनी चाहिये कि कैसे उसने एक योद्धा की तरह अपनी लड़ाई खुद लड़ी। लोगों तक उसकी कहानी पहुंचनी चाहियें। इस लिये मैनें लक्ष्मी की जिन्द़गीं पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया। फिल्म में दीपिका को लिये जाने पर मेघना ने कहा कि जब मैनें लक्ष्मीं को देखा तो मेरी ज़हन में सिर्फ दीपिका का ही नाम आया और दीपिका से पूंछने पर उसने भी झट से हां कर दी।
दीपिका ने बताया कि, ये सिर्फ एक हिंसा की कहानी भर नही है, बल्कि ये साहस ,उम्मीद और हिम्मत की कहानी है। इस स्क्रिप्ट को सुनते ही मैने तुरंत फिल्म के लिये हां कर दी और फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला भी किया है।
यह भी पढ़ें .....इस एक्टर का है एक सपना, दीपिका पादुकोण से चाहता है मिलना
दरअसल फिल्म लक्ष्मी नाम की लड़की पर बेस्ड है,जिस पर 15 साल की उम्र में एसिड फेंका गया था। कई सर्जरी से गुजरनें के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ । उसके बाद लक्ष्मीं ने लोगों को जागरूक करने के लियें स्टाप एसिड अटैक कैम्पेन शुरू किया। सन् 2014 में अमेरिका की तत्कालीन फ़र्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने लक्ष्मी को यू. एस. स्टेट डिपारटमेंट इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज़ अवॉर्ड से सम्मानित किया था।