TRENDING TAGS :
गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री शकीला का हार्ट अटैक के बाद निधन
मुम्बई: गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री शकीला का निधन हो गया। वो 82 साल की थीं। ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा के दौरान उनका रुतबा किसी सुपरस्टार से कम नहीं था। शकीला ने गुरुदत्त के साथ आर-पार और सीआईडी में काम किया था। वो बहुत ख़ूबसूरत थीं और हिंदी फिल्म जगत में परियों की रानी के तौर पर मशहूर थीं।
शकीला का बुधवार (20 सितंबर) शाम हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया। गुरुवार सुबह मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शकीला के रिश्तेदार नासिर खान ने उनके निधन की जानकारी दी। नासिर खान कॉमेडियन जॉनी वॉकर के बेटे हैं। उन्होंने कहा, कि 'शकीला को किडनी की प्रॉब्लम थी और वो मधुमेह से भी पीड़ित थीं। हाल ही में उन्हें दिल की बीमारी भी हो गई थी। इन सबकी वजह से उनका निधन हुआ।'
शकीला 50 के दशक में बेहद मशहूर थीं। उन्हें जिन लोकप्रिय गानों के लिए आज तक याद किया जाता है उनमें बाबूजी धीरे चलना, नींद ना मुझको आए, लेके पहला-पहला प्यार आदि शामिल है।