×

फिल्म '2.0' का नया पोस्टर वायरल,सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 29 नवंबर होगी रिलीज

suman
Published on: 2 Nov 2018 10:50 AM IST
फिल्म 2.0 का नया पोस्टर वायरल,सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 29 नवंबर होगी रिलीज
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म '2.0' का हाल ही में नया पोस्टर सामने आ गया हैं। इस पोस्टर को अक्षय ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर रिलीज किया है। पोस्टर रिलीज करते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा हैं- 'ट्रेलर रिलीज के लिए 2 और दिन बाकी'। पोस्टर में अक्षय विलेन के किरदार में खतरनाक दिखाई पड़ रहे थे। इस नए पोस्टर में अक्षय और रजनीकांत एक ही तस्वीर में एक ही रूप में कई बार नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक '2.0' का ट्रेलर 3 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। ॉ

जानिए इस मुख्यमंत्री ने क्यों कहा- सिलेंडर न मिले तो डीसी-विधायक के घर से उठा ले जाना

फिल्म की बात करें तो अक्षय और रजनीकांत की फिल्म '2.0' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आए दिन के साथ इस फिल्म से जुड़ी कई खबरें सामने आ जाती हैं। फिल्म को 543 करोड़ रुपये के बड़े बजट के साथ बनाया गया हैं। इस फिल्म को शंकर शानमुघम ने डायरेक्ट किया हैं। अक्षय और रजनीकांत फिल्म '2.0' में लीड रोल में दिखेंगे। यह पहली बार होगा जब यह दोनों एक साथ किसी फिल्म के काम कर रहे हैं। फिल्म में दोनों के साथ एमी जैक्सन भी नजर आने वाली हैं। फिल्म इस साल 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही हैं। वहीं फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आ सकती हैं।

suman

suman

Next Story