Advertisement
TRENDING TAGS :
फ्रीकी अली 'या अली मुर्तजा' SONG रिलीज, देखकर लीजिए कव्वाली का मजा
मुंबई: नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म फ्रीकी अली का कव्वाली सॉन्ग रिलीज हुआ है। इस कव्वाली के बोल है या अली मुर्तजा....। इसमें साजिद, दानिश, साबरी और पायल देव ने अपनी आवाज दी है।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरबाज खान और मी जैक्सन भी लीड रोल में है। इस फिल्म में वो अंडरगारमेन्ट्स बेचनेको साथ लोगों से हफ्ता वसूली और गोल्फ खेलते हुए भी आएंगे नजर।
ये फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और सोहेल खान ने इसे डायरेक्ट किया है। इससे पहले भी सोहेल ने ब्रदर, प्यार तुने क्या किया और जय का डायरेक्शन किया है। फ्रीकी ली फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।
Next Story