×

OMG! हॉलीवुड की एक शापित और खौफनाक फिल्म की स्क्रिप्ट ने लिया 6 लोगों की जान

The Curse Of Atuk: एक ऐसी फिल्म की स्क्रिप्ट जिसने तैयार होने से लेकर पूरी तरह कंप्लीट होने तक लिया 6 लोगों की जान। जानिए क्या है पूरी कहानी।

Anushka Rati
Published on: 6 Nov 2022 10:16 AM IST
OMG! हॉलीवुड की एक शापित और खौफनाक फिल्म की स्क्रिप्ट ने लिया 6 लोगों की जान
X

Horrible Movie (image: social media)

Entertainment Desk- यूं तो आप सभी ने भूत, प्रेत और आत्माओं से जुड़ीं कई फिल्में और किस्से सुनी और देखी होंगी। लेकिन क्या आपको पता है की एक नॉर्मल सी फिल्म की स्क्रिप्ट असल में कितनी शापित साबित हो हुई है। अगर नहीं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी स्टोरी लेकर आएं हैं जिसे सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

आपको बता दें कि, यह एक हॉलीवुड फिल्म बनने वाली थी। लेकिन इस फिल्म की स्क्रिप्ट ने फिल्म के एक्टर्स सहित और 6 लोगों को रहस्यमयी तरीके से अपना शिकार बना लिया। जिसकी वजह से यह फिल्म कभी बन ही नहीं पाई। चलिए आइए जानते हैं इन सभी रहस्यमयी तरीके से हुई मौतों के बारे में।

ऐसा कहते हैं कि फिल्में हमारे समाज का आइना होती हैं। एक सर्वे के अनुसार, पूरी दुनिया में 2 से ढाई हजार के करीब कमर्शियल फिल्मों का डेवलपमेंट किया जाता है। जिनमें से कुछ फिल्में सामान्य होती हैं और कुछ फिल्में बेहद खास हो जाती हैं। वहीं किसी फिल्म को म्यूजिक, किसी को स्क्रिप्ट तो किसी फिल्म को एक्टर्स के बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद रखा जाता है। मगर आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे उसकी अनयूजुअल मिस्ट्री के लिए आज भी याद किया जाता है।

इस फिल्म का नाम था 'अटूक' (Atuk), जिसे इसकी विचित्र मिस्ट्री की वजह से कभी पूरा नहीं किया जा सका, क्योंकि जिस एक्टर ने इस फिल्म के स्क्रिप्ट को हीरो का रोल करने के नजरिए से पढ़ा उसकी मौत हो गई। पता है की ये बात सुनने में बेहद अटपटी लगती है लेकिन यह सच है। जहां शुरुआत में लोगों ने इसे महज एक इत्तेफाक समझा। लेकिन जब एक दो नहीं बल्कि 6 एक्टर्स की एक के बाद एक मौत होती चली गई तब पूरी फिल्म इंडस्ट्री समेत सभी लोगों के होश उड़ गए।

अलास्का के एक नौजवान की कहानी

बता दें कि कहानी की शुरुआत होती है कनाडाई लोकगीत से, उस लोकगीत की कहानी के मुताबिक, एक खूबसूरत लड़की अलास्का की पहाड़ियों में घूमने आती है। जहां उससे एक नौजवान को उस लड़की को देखते ही उससे प्यार हो जाता है। जब वो लड़की वहां से जाने लगती है, तब वह नौजवान उस लड़की की गाड़ी में छुपकर बैठ जाता है और न्यू यॉर्क शहर पहुंच जाता है। जहां धीरे-धीरे अपनी मेहनत के बल पर वह एक बड़ा आदमी बन जाता है और उसकी गिनती शहर के नामी और अमीर लोगों में होने लगती है। लेकिन अंतत: वो लड़का उस लड़की के प्यार में इतना पागल हो जाता है कि अपना सब कुछ खो बैठता है और उसकी मौत हो जाती है।

लोकगीत पर लिखा गया नॉवेल

'न्यू यॉर्क पोस्ट' के मुताबिक, इस लोकगीत पर 1963 में एक नॉवेल भी लिखा गया, जिसका नाम था 'द इंकंपेरेबल अटूक', इसे मोर्डेकाई रिचलर ने लिखा था। सन 1977 में कनाडाई फिल्म डायरेक्टर नॉर्मन जैविसन ने उस समय के काफी मशहूर स्क्रिप्ट राइटर टॉड कैरोल को इस नॉवल पर फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने को कहा था। टॉड कैरोल को इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लिखने और पूरा करने में पूरे 2 साल का वक्त लगा और 1979 में फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनली रेडी हुई।


पहले एक्टर जॉन बेलूशी की मौत

सबसे पहले फिल्म में हीरो के रूम में कॉमेडियन एक्टर जॉन बेलूशी को फिल्म के हीरो के रोल में चुना गया और उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी गई। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्होंने फिल्म में अटूक यानि हीरो का रोल प्ले करने के लिए हां कर दी। यहीं से इस रहस्यमयी स्क्रिप्ट को मिला अपना पहला शिकार, क्योंकि स्क्रिप्ट पढ़ने के कुछ ही दिन बाद जॉन बेलूशी एक होटल के कमरे में ड्रग के ओवरडोज के कारण मरे हुए पाए गए। इस मौत के बाद फिल्म प्रोजेक्ट को टेंपरेरी तौर से रोकना पड़ा।


लेकिन फिर साल 1987 में एक और कॉमेडियन एक्टर सैम किनिसन को इस फिल्म में लेने का सोचा गया और उन्हें भी यह स्क्रिप्ट पढ़ने को दी गई। सैम ने भी फिल्म में हीरो का रोल प्ले करने के लिए हामी तो भर दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने की मांग किया। लेकिन उनकी उस मांग को फिल्म के डायरेक्टर ने मानने से मना कर दिया। वहीं इसके कुछ दिन बाद सैम का भी एक गंभीर कार एक्सीडेंट हुआ। जिसमें उनकी भी मौत हो गई। कार में उस समय सैम के साथ मौजूद उनके दोस्त ने बताया कि मरने से पहले सैम बस एक ही बात बोल रहे थे 'आई डोन्ट वान्ट को डाई', मानो जैसे वह किसी अदृश्य शक्ति से बात कर रहे हों। फिर अपनी आखिरी सांस लेने से पहले उन्होंने कहा 'ओके ओके ओके' (Ok ok ok).

जॉन कैंडी की होटल के कमरे में मौत


बता दें कि इस मौत के बाद सभी लोगों को ये लगने लगा कि फिल्म किसी 'बैड लक' से भरी हुई है। इस फिल्म की वजह से ही इस फिल्म से जुड़े लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही है। वहीं कई लोगों ने इस बात को वहम करार देते हुए नकार दिया। इसके बाद इस फिल्म में अटूक के रोल के लिए फिर जॉन कैंडी को चुना गया। साल 1993 में उन्हें भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए सौंप दी गई और जॉन ने भी फिल्म में हीरो के रोल के लिए हामी भर दी। इसके कुछ ही दिन बाद जॉन को भी होटल के एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया गया।


स्क्रिप्ट देने वाले शख्स की मौत

इस शापित फिल्म की स्क्रिप्ट माइकल ओ डोनोगी नामक शख्स ने जॉन कैंडी को दी थी। इससे पहले इसी शख्स ने यह स्क्रिप्ट बेलूशी को भी दी थी। इस दौरान माइकल ओ डोनोगी ने भी कई बार स्क्रिप्ट को पढ़ा था। लेकिन कहा जाता है कि शायद इसी कारण वह भी स्क्रिट के शाप की चपेट में आ गए और उनकी भी असमय मौत हो गई। इन हादसों के बाद अब लोग काफी हद तक इस बात से सहमत हो चुके थे और ये भी मान चुके थे कि जो कोई भी इस स्क्रिप्ट को पढ़ता है उसकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाती है।


दो और एक्टर्स की मौत

इसके बाद स्क्रिप्ट में बदलाव करके उसे एक्टर्स क्रिस फार्ले और जॉन हार्टमैन को पढ़ने के लिए दि गई। बता दें कि स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। लेकिन पहले फार्ले फिर हार्टमैन, दोनों की ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इन मौतों के बाद अब सभी लोग मान चुके थे कि ये एक शापित स्क्रिप्ट है और जो भी इसे पढ़ता है उसकी मौत होनी तय है।


'न्यू यॉर्क पोस्ट' के मुताबिक, इसी कारण इस फिल्म प्रोजेक्ट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया और साथ ही इसकी ओरिजिनल स्क्रिप्ट को किसी गुप्त जगह में छुपा दिया गया ताकि कोई और इस शापित स्क्रिप्ट का शिकार न बने। हालांकि, इस स्क्रिप्ट की कॉपी आज भी इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन असली स्क्रिप्ट को कहां छुपाया गया इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है।




Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story