×

खुद गया राज, जानिए आखिर कब रिलीज होगी फिल्म 'हाउसफुल 4'?

मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल' का चौथा सीक्वल 2019 की दिवाली पर रिलीज होगा। इस नई फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट के अलावा नए कलाकार भी हैं।

By
Published on: 27 Oct 2017 3:02 PM IST
खुद गया राज, जानिए आखिर कब रिलीज होगी फिल्म हाउसफुल 4?
X

मुंबई: मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल' का चौथा सीक्वल 2019 की दिवाली पर रिलीज होगा। इस नई फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट के अलावा नए कलाकार भी हैं।

यह भी पढ़ें: बधाई : एक्ट्रेस असिन बनीं मां, अक्षय कुमार ने भी शेयर की तस्वीर

बयान के मुताबिक, यह फिल्म पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है।

साजिद खान 'हाउसफुल 4' के साथ निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें: तब्बू ने जब खोला खूबसूरती का राज, खिलाड़ी अक्षय कुमार रह गए हैरान

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, "हाउसफुल मजेदार है और इसका चौथा सीक्वल अब तक का सबसे बड़ा 'हाउसफुल' होगा। मैं साजिद खान के साथ वापसी कर लिए खुश हूं, वह पहली फिल्म के दो हिस्सों का निर्देशन करेंगे। हमारे पास चौथा भाग मजेदार है और पुर्नजन्म पर आधारित है।"

यह भी पढ़ें: जब अक्षय कुमार ने नोटिस किया देश के इन लोगों का काम, ट्वीट कर खुद किया सलाम

उन्होंने कहा, "हमारे पास फिल्म के लिए बहुत बड़ी योजना है और इसलिए हम सोचते हैं कि हमें वर्ष 2019 के लिए फिल्म बनाने की आवश्यकता है।"

-आईएएनएस

Next Story