×

World Coffee Day 2022: कृती सेनन का वर्ल्ड काफी डे पर हैप्पी डांस, वीडियो आया सामने

World Coffee Day 2022: वर्ल्ड काफी डे पर कृति सेनन ने अपनी कॉफी का आनंद लेते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया।

Anushka Rati
Published on: 1 Oct 2022 6:10 PM IST
World Coffee Day 2022: कृती सेनन का वर्ल्ड काफी डे पर हैप्पी डांस, वीडियो आया सामने
X

On World Coffee Day (image: social media)

World Coffee Day 2022: आपको बता दें कि कृति सेनन ने अपनी और वरुण धवन अभिनीत फिल्म भेड़िया का टीज़र जारी कर दिया गया है। वहीं टीजर जारी होने के बाद कीर्ति ने सारी लाइमलाइट बटोर ली हैं। साथ ही फैंस ने फिल्म के टीजर को खूब पसंद किया है और इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कृति इस पीढ़ी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनका सोशल मीडिया अक्सर मजेदार तस्वीरों और वीडियो से भरा रहता है। जहां कृति सेनन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने रील और रियल लाइफ के बारे में अपडेट देती रहती हैं और आज भी उन्होंने विश्व कॉफी दिवस मनाने के लिए अपना एक वीयर्ड वीडियो शेयर किया।

बता दें कि कृति सेनन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें हम उन्हें उनकी वैनिटी वैन के ठीक बाहर शूटिंग सेट पर देख सकते हैं। जहां कृति एक सफेद स्पेगेटी स्ट्रैप टॉप में प्यारी लग रही है जिसे उसने ढीले फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है। साथ ही उनके हाथ में एक गुलाबी कॉफी मग है और उसे नाचते और आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। उसका एक सदस्य उसकी वैनिटी वैन से बाहर निकलता है और कृति को बीच में रोकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, 'सभी कॉफी लवर्स को! विश्व कॉफी दिवस की शुभकामनाएं। पेश है नवोदित @aasifahmedofficial! ब्लूपर्स का वैट करें .. आगे आ रहा है! "

इस बीच अगर हम काम की बात करें तो कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का फर्स्ट लुक जारी किया गया। वहीं इस फिल्म आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभाएंगे, सैफ लंकेश यानी के रावण की भूमिका में नजर आएंगे और सनी सिंह भगवान राम के अनुज लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे। वहीं इस फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित किया गया है और इसे एक साथ हिंदी और तेलुगु में शूट किया गया है। बता दें फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को तेलुगु और हिंदी भाषा के साथ साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अन्य कई भारतीय और इंटरनेशनल भाषाओं में डब किए गए वर्शन के साथ रिलीज़ होने वाली है।

वहीं आदिपुरुष के अलावा, कृति की पाइपलाइन में कई और भी दिलचस्प फिल्में हैं। जहां बरेली की बर्फी की अभिनेत्री कृति अगली बार "गणपथ: भाग 1" में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वरुण धवन के साथ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म "भेड़िया" और तेलुगु भाषा की फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु की रीमेक कार्तिक आर्यन के साथ "शहजादा" में अभिनय करेंगी।



Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story