×

सच या झूठ: मिया खलीफा है एचआईवी पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर खबर हो रही है वायरल

suman
Published on: 1 Feb 2017 4:38 PM IST
सच या झूठ:  मिया खलीफा है एचआईवी पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर खबर हो रही है वायरल
X

मुंबई: आजकल सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि पोर्न स्टार मिया खलिफा एचआईवी पॉजिट्व है। मिया लेबनानी अमेरिकन एडलट स्टार है। ऐसी उनके बारे में ऐसी खबरें फैली हुई है कि मेडिकल रिपोर्ट्स में मिया HIV पॉजिटिव पाई गई हैं। लेकिन आपको बता दें कि वायरल हो रही ये खबर बिल्कुल झूठ है। जिस वेबसाइट ने इसका दावा किया है, उसके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है। साथ ही जिस दिन मेडिकल टेस्ट होने की बात कही गई थी, उस समय मिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी जिम की फोटो पोस्ट की थी। पोस्ट में कहा गया था कि मिया ने अमेरिका से बाहर जाकर ये टेस्ट करवाया है। जबकि उस दिन मिया अपने इंस्ट्रक्टर के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रही थीं।

मिया खलीफा के बारे में एक बात काफी पॉपुलर है कि ये खुद से जुड़ी किसी भी अफवाह का खंडन नहीं करती। उनका मानना है कि लोगों को जो भी कहना है, वो कहेंगे। अपने बारे में उड़ी अफवाहों पर सफाई देकर वो उन लोगों का कॉन्फिडेंस नहीं बढ़ाना चाहती। वैसे इस तरह की किसी भी खबर का कोई साक्ष्य हमारे बेवसाइट Newstrack.com के पास नहीं है। ना ही इस तरह की खबर से बेवसाइट का कोई नाता है। हां सोशल मीडिया पर बस ये खबर वायरल हो रही है। इसमें कितनी सच्चाई ये खुद मिया ही बता सकती है।



suman

suman

Next Story