OMG:श्वेता तिवारी की मैरिड लाइफ में खटास की खबरों पर पति अभिनव ने दिया यह जवाब

suman
Published on: 15 Oct 2017 5:17 AM
OMG:श्वेता तिवारी की मैरिड लाइफ में खटास की खबरों पर पति अभिनव ने दिया यह जवाब
X

मुंबईः बिग बॉस की विनर और टेलिविजन स्टार श्वेता तिवारी ने 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। पिछले साल ही वो एक बेटे की मां बनी हैं। खबरों की माने तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। खबरों के अनुसार दोनों में करियर को लेकर बहुत बहस होती है। खबरों के अनुसार दोनों के बीच एक-दूसरे के करियर को लेकर लगातार बहस होती है। अभिनव को श्वेता की सफलता से समस्या है।

यह भी पढ़ें...Good News: ‘सेक्सी दुर्गा’ के निर्देशक एपीएसए के लिए नामित

उनके पति अभिनव कोहली (36) की पर्सनल लाइफ, अपने करियर को लेकर बिगड़ती नज़र आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच सक्सेस और करियर को लेकर अक्सर भिड़ंत होती रहती हैं। अपने बेटे को सँभालने के साथ-साथ श्वेता अपनी बेटी के करियर पर भी ध्यान दे रही हैं और बहुत ही जल्दी उन्हें फिल्मों में ब्रेक दिलवाएंगी।

पर्सनल लाइफ को सिक्योर करते हुए अभिनव ने कहा कि,हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है, और मैं श्वेता की एक्टिंग करियर को लेकर कभी इनसेक्योर नहीं हुआ। हम दोनों ही अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं । वहीं श्वेता तिवारी ने इसपर कुछ नहीं कहा।

यह भी पढ़ें...तब्बू ने जब खोला खूबसूरती का राज, खिलाड़ी अक्षय कुमार रह गए हैरान

गौरतलब है कि अपनी दूसरी शादी से श्वेता ने पिछले साल 27 नवंबर को बेटे रेयांश को जन्म दिया है और अभी ब्रेक पर हैं। घरेलू हिंसा के चलते श्वेता ने राजा चौधरी से तलाक ले लिया था। अपनी पहली शादी से उन्हें एक बेटी (पलक) है जो उनके साथ ही रहती है। श्वेता ने काफी टीवी शोज़ में काम किया है और आखिरी बार वो 'बेगूसराय'(2015-16) में नजर आई थीं।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!