Uorfi Javed को भारी पड़ी उनकी बोल्डनेस! मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uorfi Javed: सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद को मुंबई पुलिस गिरफ्तार करती हुई दिख रही है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 3 Nov 2023 5:19 AM
Uorfi Javed
X

Uorfi Javed (Image Credit: Social Media)

Uorfi Javed: अपने फेशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बीच उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद को मुंबई महिला पुलिस साथ में ले जाती हुई दिख रही है। ऐसे में जहां कुछ लोग इस बात से खुश हो रहे हैं कि उर्फी के साथ अच्छा हुआ, तो वहीं कुछ फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर उर्फी को इस वजह से पुलिस ने गिरफ्तार किया है?

क्यों उर्फी को पुलिस ने किया गिरफ्तार?

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी एक कैफे से बाहर आते दिख रही हैं, जहां दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं और उन्हें साथ चलने के लिए कहती हैं। जब उर्फी उनसे सवाल पूछती हैं कि वो क्यों उनके साथ जाए तो महिला पुलिस कहती हैं कि वह छोटे कपड़े पहनती हैं इस वजह से उन्हें थाने लेकर जाया जा रहा है। ऐसे में उर्फी कहती हैं कि ये उनकी मर्जी है कि वो क्या पहने, लेकिन पुलिस उनकी बात नहीं सुनती और उन्हें पकड़कर अपने साथ ले जाती है।

क्या ये है कोई प्रमोशन वीडियो?

भले इस वीडियो को देख यह लग रहा है कि उर्फी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन फैंस को ये वीडियो फेक लग रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वीडियो में दिख रहे पुलिस वाले फेक लग रहे हैं, क्योंकि न तो उनके पास पुलिस की गाड़ी है और न इन लोगों की शक्ल पर पुलिस वाले हाव-भाव दिख रहे हैं, तो ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर यह मामला है क्या? खबरों की मानें, तो यह एक प्रमोशनल वीडियो है। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।


उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी

उर्फी जावदे भले अपने अतरंगी अंदाज के कारण फेमस हों, लेकिन उन्हें अपने इस फेशन के कारण काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ता है। अभी हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह 'भूल भुलैया' के छोटा पंडित की तरह ड्रेसअप हुई थीं। दरअसल, उन्होंने यह आउटफिट हैलोवीन पार्टी के लिए अपनाया था, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें काफी बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। इतन ही नहीं, इस ड्रेसअप के कारण उर्फी को जान से मारने और रेप की धमकी भी मिली थी, क्योंकि उर्फी के इस आउटफिट को देख लोगों ने उन पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा दिया था। दरअसल, उन्होंने छोटा पंडित के किरदार में ढालने के लिए भंगवा रंग की धोती पहनी हुई थी, इसके साथ ही गले में माला पहने हुए उन्होंने कानों में जलती हुई दो अगरबत्ती भी लगाई हुई थी, जिस वजह से नेटीजेंस काफी ज्यादा भड़क उठे थे।


Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!