×

नाराज उपासना ने छोड़ा कॉमेडी नाइट्स शो, कहा- लाइव नहीं, है ये डेड

shalini
Published on: 13 Jun 2016 3:41 PM IST
नाराज उपासना ने छोड़ा कॉमेडी नाइट्स शो, कहा- लाइव नहीं, है ये डेड
X

मुंबई: ‘कौन है ये आदमी’ और ‘फिटे मुंह’ जैसे वर्ड्स सुनकर सबकी आंखों के सामने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में पिंकी बुआ का कैरेक्टर याद आ जाता है। बुआ के रोल में हिट हुई उपासना सिंह ने कॉमेडी नाइट्स लाइव’ शो को बाय-बाय कर दिया है। ख़बरों के अनुसार उपासना कुछ चीजों से नाराज थीं जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। उनका गुस्सा इस शो पर इतना ज्यादा था कि उन्होंने शो को ‘कॉमेडी नाइट्स डेड’ तक कह दिया। इस शो में उनका एक फेमस डॉयलाग था, फिटे मुंह तेरा जो अब दर्शकों को नहीं सुनाई देगा।

कह दिया शो को डेड

-उपासना के शो छोड़ने के बाद स्पॉटब्‍वाय ने इसके पीछे के रीजन जानने की कोशिश की।

-तो उपासना ने उसे झिड़कते हुइ कहा कि अभी वह सारी चीजों के बारे में नहीं बता सकतीं, लेकिन अभी सिर्फ इतना कह सकती हूं कि शो में कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

-उन्होंने गुस्से में कहा कि यह ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ नहीं ‘कॉमेडी नाइट्स डेड’ हो गया है।

-सब जानते हैं कि उपासना कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल की बुआ का किरदार निभाती थीं।

-लेकिन उनके शो के बंद होने के बाद उपासना कृष्णा के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में नजर आने लगीं थीं।



shalini

shalini

Next Story