TRENDING TAGS :
कला फिल्म को लेकर ट्रंप प्रशासन बेरुखी है असहनीय- रॉबर्ट डी नीरो
न्यूयॉर्क: हॉलीवुड के एक्टर रॉबर्ट डी नीरो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फिर अपना गुस्सा जाहिर किए हैं। उन्होंने कहा है कि ट्रंप प्रशासन का प्रस्तावित बजट, कला को निशाना बना रहा है। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म सोसाइटी ऑफ लिंकन सेंटर की ओर से दिए गए चैपलिन अवार्ड को स्वीकार करते हुए डी नीरो ने कहा कि 'प्रशासन कलाओं को निशाना बना रहा है और अपने विभाजनकारी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अमेरिका को संभावित महान कलाकारों से वंचित कर रहा है।'
आगे.....
डी नीरो (73) ने कहा, वे धनाढ्य उदारवादी वर्ग के लिए फिल्में नहीं बनाते। इसके लिए उनके पास रेस्तरां हैं। वे फिल्में सभी के लिए बनाते हैं।
आगे.....
एक्टर ने इस बात का जिक्र किया कि 'अपने विभाजनकारी राजनीतिक उद्देश्यों' के लिए राष्ट्रपति का बजट प्रस्ताव नेशनल एंडाउमेंट फार द आर्ट्स, नेशनल एंडाउमेंट फार द ह्यूमेनिटीज और कॉरपोरेशन फार पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग को भंग करने की बात कर रहा है। डी नीरो ने कहा, 'वे इसे वही कहता हैं जो यह है : बकवास।'
सौजन्य: आईएएनएस