×

Gorakhpur: टीबी मरीजों को खोजने पर आशा कार्यकर्ता को भी मिलेंगे पांच सौ रुपये

Gorakhpur: टीबी और कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में आशा संगिनी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनेक्सी भवन सभागार में मंगलवार को संपन्न हुआ।

Purnima Srivastava
Published on: 28 Feb 2024 12:02 PM GMT
kanpur news
X

टीबी मरीज लाने वाले आशा कार्यकर्ता को भी मिलेंगे पांच सौ रुपये (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: टीबी और कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में आशा संगिनी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनेक्सी भवन सभागार में मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें जिला क्षय और कुष्ठ अधिकारी डॉ. गणेश यादव ने कहा है कि अगर आशा कार्यकर्ता नया टीबी मरीज खोज कर पंजीकृत करवाती हैं तो उन्हें भी पांच सौ रुपये उनके खाते में सूचनादाता के तौर पर देने का प्रावधान है। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और आशा संगिनी इस बारे में आशा कार्यकर्ताओं को जागरूक करें। इस प्रशिक्षण के बाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और आशा संगिनी की मदद से आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर कार्यक्रम को मजबूती प्रदान की जाएगी।

डॉ. गणेश यादव ने कहा कि अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक की खांसी, सीने में दर्द, पसीने के साथ बुखार, तेजी से वजन घटने, भूख न लगने और बलगम में खून आने जैसे लक्षण दिखें तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आयुष्मान आरोग्य मंदिर भेज कर टीबी की जांच कराना है। अगर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से मरीज केंद्र आता है और जांच के बाद पहली बार टीबी की पुष्टि होती है तो कार्यकर्ता को सूचनादाता के रूप में 500 रुपये उसके खाते में दिये जाते हैं। मरीज को भी इलाज चलने तक 500 रुपये प्रति माह की दर से धनराशि पोषण के लिए दिये जाते हैं। मरीज को धनराशि देने का उद्देश्य है कि वह प्रोटीनयुक्त आहार जैसे दूध, मछली, अंडा, पनीर आदि का सेवन करे। ऐसा करने से मरीज को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है। मरीज को महंगी जांचें भी सरकारी प्रावधानों के अनुसार उपलब्ध कराई जाती हैं।

लक्षण दिखे तो स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजें

डॉ. यादव ने कहा कि अगर गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता को कुष्ठ का संभावित रोगी मिले तो नजदीकी ब्लॉक स्वास्थ्य इकाई पर भेज कर नान मेडिकल असिस्टेंट या नान मेडिकल सुपरवाइजर की मदद से कुष्ठ की जांच करा लें। किसी के शरीर में अगर सुन्न दाग धब्बे हैं जिनका रंग चमड़ी के रंग से हल्का है तो यह कुष्ठ भी हो सकता है। ऐसे लक्षण दिखने पर संबंधित व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र पर भेजें। पासी बेसिलाई कुष्ठ रोगी खोज कर सम्पूर्ण इलाज करवाने पर 650 रुपये और मल्टी बेसिलाई कुष्ठ रोगी खोज कर सम्पूर्ण इलाज करवाने पर 850 रुपये आशा कार्यकर्ता को खाते में देने का प्रावधान है ।

ब्लॉक पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

गगहा ब्लॉक के बीसीपीएम अशोक पांडेय ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण में टीबी और कुष्ठ के बारे में विस्तार से जानकारी मिली है। दोनों बीमारियों के उन्मूलन में आशा कार्यकर्ता की सक्रिय सहभागिता की जाएगी। चरगांवा ब्लॉक के बिहैवेरियल हेल्थ वर्कर राकेश पाठक और ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कि आशा कार्यकर्ता को कार्यक्रम में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story