×

भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहल US में गिरफ्तार, भारतीय एजेंसियों की अपील पर हुई कार्रवाई

Nirav Modi Brother Arrested: PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार हुआ है। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक साजिश के आरोप हैं। 17 जुलाई को प्रत्यर्पण मामले में अगली सुनवाई होगी। 2019 में इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

Shivam Srivastava
Published on: 5 July 2025 3:35 PM IST
Fugitive Nirav Modis brother Nehal arrested in US
X

Fugitive Nirav Modi's brother Nehal arrested in US (Photo: Social Media)

Nirav Modi Brother Arrested: पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले से जुड़े भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी भारतीय जांच एजेंसी ED और CBI की जॉइंट दलील के बाद 4 जुलाई को की गई। अमेरिका में नेहाल मोदी के खिलाफ दो गंभीर आरोपों को लेकर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है। पहला आरोप है मनी लॉन्ड्रिंग जो भारत के मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (PMLA) 2002 की धारा 3 के तहत आता है। दूसरा आरोप है आपराधिक साजिश रचने और सबूतों को नष्ट करने की कोशिश, जिसके तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 120-B और 201 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

नेहल मोदी पर आरोप है कि उसने अपने भाई नीरव मोदी की मदद करते हुए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई को छिपाया और उसे शेल कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के जरिए इधर-उधर किया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में नेहल को सह-आरोपी के रूप में नामित किया गया है, और उस पर सबूत मिटाने की कोशिश का भी आरोप है।

2019 में जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल ने 2019 में नेहल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इससे पहले उसके भाई नीरव मोदी और निशाल मोदी के खिलाफ भी इसी तरह के नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नेहल बेल्जियम का नागरिक है, जिसका जन्म एंटवर्प में हुआ था। वह अंग्रेज़ी, हिंदी और गुजराती भाषाएं बोल सकता है।

नीरव मोदी पहले से ही जेल में

नीरव मोदी वर्तमान में ब्रिटेन की जेल में बंद है और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी जारी है। नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी हैं, जिससे बैंक को लगभग 14,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

प्रत्यर्पण पर अगली सुनवाई 17 जुलाई को

नेहल मोदी के प्रत्यर्पण मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को निर्धारित है, जिसमें ‘स्टेटस कॉन्फ्रेंस’ होगी। इस सुनवाई के दौरान नेहल की ओर से जमानत याचिका दायर की जा सकती है, जिसका अमेरिकी अभियोजन पक्ष विरोध करेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!