×

India VS New Zealand Test Squad: न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम एलान, इन नए खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह

भारत न्यूज़ीलैंड के साथ 17 नवबंर से तीन टी20 मैचों की टी20 सीरीज खेलगा। जिसके बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड टीम के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 12 Nov 2021 4:06 PM IST
Team India
X

विराट कोहली और अजिंक्ये रहाणे की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Team India Squad Test Series: न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया (india vs new zealand 2021 test series team india squad) का ऐलान कर दिया है। भारतीय सेलेक्टर्स ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में अजिंक्ये रहाणे (Ajinkye Rahane Captain Team India) को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। जबकि चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय सेलेक्टर्स ने इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है।

भारत न्यूज़ीलैंड के साथ 17 नवबंर से तीन टी20 मैचों की टी20 सीरीज खेलगा। जिसके बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड टीम के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट 25 नवबंर से 29 नवबंर तक कानपुर में खेला जाएगा। जबकि भारत न्यूज़ीलैंड के साथ दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक खेलेगा।

न्यूज़ीलैंड के साथ होने वालें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। पहले टेस्ट में भारतीय सेलेक्टर्स ने टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले टेस्ट में आराम दिया है। जिसके बाद अजिंक्ये रहाणे पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया है।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में दो नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत को आराम देकर उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है। वहीं बीसीसीआई ने कहा कि पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। और टीम इंडिया की कप्तान संभालेंगे।

न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट

भारतीय टेस्ट टीम स्कॉर्ड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story