×

BRO Recruitment 2022: मल्टी स्किल्ड वर्कर के पदों पर अब 22 जुलाई तक करें अप्लाई, 57 हजार तक मिलेगा वेतन

BRO Recruitment 2022 : बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने 10वीं, ITI, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मंगाए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 22 जुलाई 2022 कर दी गयी।

aman
Written By aman
Published on: 4 July 2022 6:50 PM IST
bro recruitment 2022 registration date extended apply till july 22
X

BRO Recruitment 2022 (Social Media)

BRO Recruitment 2022 : व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का महत्व हर कदम पर अहमियत रखता है। इसलिए माता-पिता अपने बच्चों की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं। उच्च शिक्षा के बाद जीवन में बेहतर करियर के विकल्प आसानी से खुलते चले जाते हैं। अगर, आप 10वीं या 12वीं पास हैं तो निराश न हों। सरकार आपके लिए भी समय-समय पर विशेष अवसर मुहैया कराता है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर वैकेंसी लाई है।

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (Border Road Organization) या BRO ने 10 वीं, आईटीआई (ITI), 12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए मल्टी स्किल्ड वर्कर जिनमें मेसन/नर्सिंग असिस्टेंट आदि पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 22 जुलाई 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। ज्ञात हो कि, पहले आवेदन की अंतिम तारीख 22 जून 2022 थी।

BRO Recruitment 2022 किन पदों के लिए मंगाए आवेदन :

- मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन/नर्सिंग असिस्टेंट) के कुल 302 पदों पर भर्तियां आमंत्रित की गई हैं।

BRO Recruitment 2022 उम्र सीमा

- मल्टी स्किल्ड वर्कर मेसन (Multi Skilled Worker Mason) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

- मल्टी स्किल्ड वर्कर नर्सिंग असिस्टेंट (Multi Skilled Worker Nursing Assistant) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 साल होना आवश्यक है।

BRO Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया:

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO Recruitment 2022) के रिक्त पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (Written exam), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test), प्रैक्टिकल (Practical), ट्रेड टेस्ट (Trade Test), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के माध्यम से किया जाएगा।

BRO Recruitment 2022 कैसे करें आवेदन?

- सबसे पहले कैंडिडेट BRO की ऑफिशियल वेबसाइट www.bro.gov.in पर विजिट करें।

- अब, यहां BRO Recruitment 2022 Multi Skilled Worker' लिखे लिंक पर क्लिक करें।

- अब, आपको आवेदन फॉर्म (Application Form) दिखाई देगा, जिसे भर दें।

- अब फॉर्म को भरकर नीचे दिए गए पते पर भेज दें।

उम्मीदवार भरे गए फॉर्म को इस पता - "Commandant, GREF CENTRE, Dighi Camp, Pune- 411015"

ध्यान दें : उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भेजते समय लिफाफे के शीर्ष पर --------श्रेणी ------ के लिए आवेदन शब्द, आवश्यक योग्यता में वेटेज प्रतिशत-----लिखना जरूरी है।

BRO Recruitment 2022 के लिए एप्लिकेशन फीस

- जनरल श्रेणी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 50 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।

- एसबीआई कलेक्ट (SBI Collect) के माध्यम से कमांडेंट, जीआरईएफ सेंटर, पुणे -411 015 के पक्ष में भुगतान करना होगा।

- SC/ST उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।

BRO Recruitment 2022 वेतनमान

- बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO Recruitment 2022) के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार से 56900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story