TRENDING TAGS :
Ncert Bharti : NCERT में 5000 से ज्यादा पदों पर निकली नौकरी, जानें क्या है NCERT की कार्यविधि
Ncert Bharti: NCERT के पदों पर 5000 से ज्यादा नौकरियां जारी की गयी हैं कैंडिडेट्स अधिकृत website से अधिक जानकारी ले सकते हैं
NCERT Bharti: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा पांच हजार से ज्यादा नौकरियों पर भर्तियां जारी की गयी हैं. अगर Ncert के इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो अधिकृत वेबसाइट ncert.nic.in से पंजीकरण कर सकते हैं. NCERT द्वारा रिसर्च एसोसिएटशिप के पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है.
30 दिनों में करना होगा आवेदन
NCERT की इन नौकरियों के लिए यदि आवेदन करना चाहते हैं तो 30 दिनों के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना होगा. .जो भी अभ्यर्थी NCERT की इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए कुछ जरूरी योग्यता तय की गयी है
पीएचडी की degree है जरूरी
जो भी कैंडिडेट्स NCERT 2024 के इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास स्कूली शिक्षा या संबंधित विषयों में पीएचडी की डिग्री जरूरी तौर पर होनी चाहिए. योग्यता संबंधी जानकारी के लिए लगातार वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं
35 वर्ष उम्र सीमा
NCERT में आवेदन पत्र भरने की उम्र सीमा के लिए विशेष निर्देश लागू किये गए हैं.
कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और दिव्यांग कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार रियायत दी जाएगी
ये मिलेगी मेहंताना राशि
.NCERT के इन पदों के लिए जो भी कैंडिडेट्स चयनित होंगे उन्हें Ncert द्वारा प्रतिमाह वेतन के तौर पर 58000 प्रतिमाह वेतन के तौर पर दिया जाएगा . द्वितीय एसी ट्रेन यात्रा का खर्च और NCERT के निर्देश के अनुसार आवास सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
समयानुसार Ncert की पोस्ट पर सैलरी और प्रमोशन कार्य अनुसार बढ़ते जायेंगे, इन पदों के लिए सरकारी नियम और नीति के अनुसार कार्यनिर्धारण और जिम्मेदारी दी जाएगी. अन्य किसी सूचना के लिए कैंडिडेट्स समय समय पर अपडेट लेते रहे.
NCERT एक सरकारी संस्थान है जिसका पूरा नाम "राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद" रखा गया है । यह भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण शिक्षा संस्था है जो शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है.
क्या कार्य है NCERT के
Ncert के कार्य विद्यालय से संबंधित कार्य गतिविधि से जुडी होती है. इस संस्थान के कार्य निम्नवत हैं
शिक्षण संस्थानों से संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान करना, उसे बढ़ावा देना और तालमेलस्थापित करना इस संस्थान के मुख्य कार्य हैं
पाठ्यपुस्तक, संवादपत्र और अन्य शैक्षिक सामग्रियों का निर्माण करना और उन्हें प्रकाशित करना, शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण का आयोजन करना।