×

Ongc Recruitment 2024: ONGC में निकली भर्तियां,अधिकृत वेबसाइट से करें आवेदन

Ongc Recruitment: ongc के विभिन्न पदों पर आवेदन दिए गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत website से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 17 Nov 2024 9:32 AM IST
Ongc Recruitment 2024: ONGC में निकली भर्तियां,अधिकृत वेबसाइट से करें आवेदन
X

ONGC : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) द्वारा कुछ बेहतरीन पदों पर आवेदन प्रकाशित किये गए हैं . कैंडिडेट्स ongc की अधिकृत वेबसाइट ongcindia.com से आवेदन कर सकते हैं. Ongc head digital पदों पर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

ओएनजीसी के इस भर्ती पदों के लिए 8 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. Ongc के पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 2 दिन शेष हैं. कैंडिडेट्स जल्द से जल्द पंजीकरण कर सकते हैं.

क्या है आयुसीमा

ओएनजीसी के इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है. और अधिक आयु सीमा की जानकारी हेतु लिंक विजिट कर सकते हैं ओएनजीसी में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी में E6 स्तर के अधिकारी के सामान कुल वार्षिक वेतन (CTC) में वृद्धि की जाएगी. यह वेतन 80:20 के अनुपात में विभाजित होगा.

ओएनजीसी में ऐसे होगा सेलेक्शन

Ongc के इस भर्ती प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के मूल्यांकन के साथ निजी इंटरव्यू के विभिन्न चरणों को शामिल किया गया है सिलेक्शन प्रोसेस के सभी स्तर पूरे करने के बाद candidates की स्क्रीनिंग होगी और चयन होगा.

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख़ नोटिफिकेशन में दी गई है, कैंडिडेट्स इस माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story