×

उपचुनाव में जीत पर अखिलेश बोले- चुनाव RLD का था, पार्टी ने सिर्फ सहयोग किया

aman
By aman
Published on: 31 May 2018 10:44 AM GMT
उपचुनाव में जीत पर अखिलेश बोले- चुनाव RLD का था, पार्टी ने सिर्फ सहयोग किया
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में मिली जीत को पिछड़ों, दलितों और किसानों की जीत बताते हुए गुरुवार (31 मई) को कहा, कि 'कैराना लोकसभा का चुनाव तो राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का था, सपा ने तो बस उसमें सहयोग किया।'

उपचुनाव में मिली जीत के बाद अखिलेश संवाददताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने मतदाताओं का आभार जताया और कहा, कि '45 डिग्री तापमान में भी उन्होंने घंटों लाइन में खड़े होकर देश को बांटने की राजनीति करने वालों को हरा दिया। उन्होंने कहा, कि बीजेपी की कोशिश थी, कि चुनाव के मुद्दे दूसरे हो। जमीनी मुद्दों पर चुनाव नहीं हो पाए। वहां के गन्ना किसानों की समस्या से बीजेपी ध्यान हटाना चाहती थी, लेकिन वोटरों ने करारा जवाब दिया।'

अखिलेश ने पश्चिमी यूपी में गन्ना किसानों के बकाए का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर सिर्फ राजनैतिक दल ने सवाल नही उठाए, बल्कि सरकार आंकड़े दे रही थी कि कितना भुगतान किया। गन्ना किसानों का इतना बकाया किसी सरकार में नहीं रहा। गठबंधन चुनाव के सवाल पर अखिलेश ने कहा भाजपा का यह खेल सीखा है। केंद्र में कितने दलों ने मिलकर सरकार बनाई है।

'सपा ने यह खेल बीजेपी से ही सीखा है'

सपा अध्यक्ष बोले, 'गन्ना किसानों को लेकर सिर्फ राजनैतिक दल ने ही सवाल नहीं उठाए, सरकारी आंकड़े भी यही बता रही थी, कि किसानों को कितना भुगतान किया गया। अब तक इतना बकाया गन्ना किसानों का किसी सरकार में नहीं रहा।' उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, कि 'सपा ने यह खेल बीजेपी से ही सीखा है। विधानसभा चुनाव में जब सपा विकास की बात कर रही थी तब बीजेपी वाले कहते थे कि देखो इनके पास कितनी समझ है। अब उनकी समझ पर ही सवाल उठ रहे हैं।'

बीजेपी को हराने वाले को सपा का साथ

प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा, कि 'अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने में अन्य दल जो प्रयास करेंगे, सपा उनका साथ देगी। उन्होंने कहा, कि यूपी उपचुनाव में बसपा और आप ने भी सहयोग किया। उन्होंने एनसीपी, वामपंथी दल, महान दल, निषाद पार्टी और पीस पार्टी को भी धन्यवाद दिया।

...इसीलिए आप मुझे टीवी पर नहीं दिखाते

संवाददाताओं के एक सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, कि 'वो सीएम योगी आदित्यनाथ से बहुत डरते हैं। उनकी भाषा से बहुत डरते हैं। आप भी डरते हो, तभी मुझे ज्यादा टीवी पर नहीं दिखाते हो।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story