BJP ने पूछा- CM अखिलेश के बार-बार लंदन दौरे का क्या है राज?

By
Published on: 1 July 2016 12:11 PM
BJP ने पूछा- CM अखिलेश के बार-बार लंदन दौरे का क्या है राज?
X

लखनऊ: बीजेपी ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के बार बार लंदन दौरे पर सवाल उठाया है और पूछा है कि आखिर कया राज है कि वो बार बार लंदन जाते हैं। बीजेपी ने शुक्रवार 1 जुलाई को सीएम के जन्मदिन के दिन ही उनके बार बार लंदन दौरे पर सवाल खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने कहा है कि बिगड़ी कानून व्यवस्था, बिजली संकट, सूखा जैसी समस्याओं से यूपी जल रहा है और सीएम लंदन में परिवार समेत छुट्टी मानने में व्यस्त हैं।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने कहा कि सीएम अखिर यह भी बताएं कि वह हर तीसरे महीने परिवार समेत लंदन घूमने क्यों जा रहे हैं? इसी वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में भी सीएम परिवार समेत लंदन घूमने गए थे और तीन महीने बाद फिर सैरसपाटा करने विदेश जाना प्रदेश की बेहाल जनता का मजाक उड़ाना ही है।

ये भी पढ़ें...सीएम अखिलेश पर बरसे अमित शाह, लोगों से कहा उखाड़ फेंको निकम्मी सरकार

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी जुलाई में भी सीएम छुट्टियां बिताने लंदन गए थे। इसके बाद उनके करीबी कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चैाधरी ने बकायदा बयान जारी कर सीएम अखिलेश द्वारा वहां किसानों के रहन-सहन को देखकर प्रभावित होने की बात कही थी। सीएम ये भी बताएं कि विदेशों में किसानों की अच्छी स्थिति देखकर उन्होंने वैसा ही प्रयास कर यूपी में किसानों की दशाएं सुधारने में अपना ध्यान क्यों नहीं लगाया है?

पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे सीएम को यूपी में कोई ऐसा पर्यटन स्थल नजर नहीं आया जहां वह अपने परिवार के साथ जा सकें। सीएम की ही देखादेखी इनकी सरकार के दूसरे मंत्री और अधिकारी भी सरकारी काम का बहाना कर जमकर विदेश दौरे कर रहे हैं। चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा सरकार सीएम ,मंत्री और अधिकारियों के विदेशी दौरों पर श्वेत पत्र जारी कर बताए कि इन दौरों का कितना लाभ प्रदेश की जनता को मिला है। साथ ही यह भी बताए कि इन दौरों में सरकारी खजाने में जमा जनता की कमाई का कितना धन लुटाया गया है?

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!