×

अखिलेश ने बयां किया अपना दर्द, कहा- हालात ने नहीं लड़ने दिया बुंदेलखंड से चुनाव

मुख्यमंत्री ने अपने जालौन दौरे में कहा कि वह बुंदेलखंड से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन हालात के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। इससे पहले कहा जा रहा था कि वह महोबा की चरखारी या ललितपुर की बबीना सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

zafar
Published on: 18 Feb 2017 9:38 AM GMT
अखिलेश ने बयां किया अपना दर्द, कहा- हालात ने नहीं लड़ने दिया बुंदेलखंड से चुनाव
X

जालौन/हमीरपुर/महोबा: मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मैंने परिस्थितियों के चलते बुंदेलखंड से चुनाव नहीं लड़ा। अखिलेश शायद चुनाव से ठीक पहले पार्टी में हुई उठापटक के बाद बदले हालात पर अपना दर्द बयान कर रहे थे। इससे पहले महोबा या ललितपुर से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा चलती रही है और खुद अखिलेश भी बुंदेलखंड से विधानसभा जाने की इच्छा जता चुके हैं।

सीएम की टीस

-शनिवार को मुख्यमंत्री ने अपने जालौन दौरे में अपनी टीस बयान की।

-उन्होंने कहा कि वह बुंदेलखंड से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन हालात के कारण वह ऐसा नहीं कर सके।

-इससे पहले कहा जा रहा था कि अखिलेश बुंदेलखंड में महोबा की चरखारी या ललितपुर की बबीना सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

-इसके लिये बुंदेलखंड की समाजवादी पार्टी ने उन्हें प्रस्ताव भी भेजा था और खुद अखिलेश यादव भी ने अपनी इच्छा जताई थी।

कई परियोजनाएं दीं

-अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में बुंदेलखंड के ताबड़तोड़ दौरे भी किये।

-इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कई नई परियोजनाएं भी शुरू कीं।

-शनिवार को अपने चुनावी दौरे में अखिलेश ने लोगों को याद भी दिलाने की कोशिश की, कि वह जब भी आये, बुंदेलखंड को सौगातें देकर गये।

-सपा के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने बुंदेलखंड को सड़कें दीं।

भाजपा-बसपा पर वार

-सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा ने कांग्रेस से बड़े दिल के साथ दोस्ती की है और ज्यादा सीटें दी हैं, क्योंकि कंजूस के साथ ज्यादा देर दोस्ती नहीं चलती।

-उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन से बीजेपी घबरा गई है।

-अखिलेश यादव ने बसपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पत्थर वाली सरकार दौड़ से बाहर हो गई है।

-इस दौरान सपा अध्यक्ष ने अपनी सरकार में किये गये कामों का हवाला दिया और आगे की योजनाओं की चर्चा की।

आगे स्लाइड में जानिये हमीरपुर में अखिलेश ने क्या कहा...

अखिलेश ने बयां किया अपना दर्द, कहा- हालात ने नहीं लड़ने दिया बुंदेलखंड से चुनाव

बीजेपी ने नहीं की मदद

-हमीरपुर की चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि बैंक की लाइन में मरने वालों की बीजेपी ने कोई मदद नहीं की।

-पीएम मोदी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब के खातों में 15 लाख तो दूर 15 हजार भी नहीं आए।

-उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं।

-अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 24 घंटे बिजली देना उनका उद्देश्य है।

आगे स्लाइड में अखिलेश यादव की महोबा में सभा...

अखिलेश ने बयां किया अपना दर्द, कहा- हालात ने नहीं लड़ने दिया बुंदेलखंड से चुनाव

नोटबंदी ने ली जान

-महोबा के चरखारी में सीएम अखिलेश ने पीएम मोदी की नोटबंदी पर जम कर हमले किये।

-कुलपहाड़ कस्बे के पॉलिटेक्निक मैदान में उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण गरीब किसानों की जानें चली गईं।

-उन्होंने पूछा कि नोटबंदी से आतंकवाद और भ्रष्टाचार खत्म करने वाले दावों पर अब बीजेपी जवाब क्यों नहीं दे रही है।

-सीएम अखिलेश ने लोगों को आगाह किया कि बीएसपी पहले की तरह फिर बीजेपी से हाथ मिला सकती है।

-अखिलेश यादव ने सपा सरकार में सड़कों, पेंशन, एंबुलेंस और पुलिस सेवाओं में सुधार की भी चर्चा की।

आगे स्लाइड्स में देखिये बुंदेलखंड में सीएम अखिलेश की रैलियों के कुछ और फोटोज...

अखिलेश ने बयां किया अपना दर्द, कहा- हालात ने नहीं लड़ने दिया बुंदेलखंड से चुनाव

अखिलेश ने बयां किया अपना दर्द, कहा- हालात ने नहीं लड़ने दिया बुंदेलखंड से चुनाव

zafar

zafar

Next Story