×

कांग्रेस का पोस्टर- चाय वाले केशव भैया कैसे बने करोड़पति राज तो बताओ

Admin
Published on: 18 April 2016 7:05 PM IST
कांग्रेस का पोस्टर- चाय वाले केशव भैया कैसे बने करोड़पति राज तो बताओ
X

इलाहाबाद: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी उसके बाद इलाहाबाद में बीजेपी के विवादास्पद पोस्टर लगने के बाद उठा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को इस पोस्टर विवाद में कांग्रेसी भी कूद पड़े।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के गृह नगर इलाहाबाद में कांग्रेसियों ने एक बैनर लगाया है जिसमें कांग्रेसियों ने केशव प्रसाद मौर्या से सीधे-सीधे सवाल पूछा है।

क्या लिखा है बैनर में

-बैनर में लिखा है कि "चाय बेचने वाले “केशव” भैया रहस्य पर से पर्दा हटाओ ? करोड़पति बनने का राज तो बताओ" ?

-बैनर के नीचे लिखा है "अपराधी और भ्रष्टाचारियों की भरमार 2017 में भाजपा का अंतिम संस्कार।"

-बता दें, कि इस बैनर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर भी है।

यह भी पढ़ें ... अब अर्जुन रूप में दिखे मौर्या, एक और विवादित पोस्टर हुआ वायरल

क्या कहते हैं हसीब अहमद

-इस बैनर के जरिये केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस के जिला महासचिव हसीब अहमद का कहना है कि वह बीजेपी के नए यूपी अध्यक्ष से एक ही सवाल करना चाहते हैं कि आखिर केशव अपने को चाय बेचने वाला बताते हैं तो वो इसका राज भी बता दें कि इतनी जल्दी वो करोड़पति कैसे बन गए।

-हसीब अहमद ने कहा कि केशव प्रसाद ने खुद ही चुनाव आयोग में करोड़पति होने की बात कही है और मौजूदा वक्त में उनके पास इतना पैसा कहां से आया।

-हसीब अहमद का कहना है कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ चुका है।

-उन्होंने कहा कि अगर चाय पर चर्चा करते हुए बीजेपी सरकार आई थी तो चाय पर चर्चा करते हुए चली भी जाएगी।

यह भी पढ़ें ... विवादित पोस्टर लगाने पर यूथ कांग्रेस का नेता हुआ पार्टी से निष्कासित

क्या कहते हैं श्रीश चंद्र दूबे

कांग्रेस के जिला महासचिव श्रीश चंद्र दूबे का कहना है कि बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जिसके ऊपर अलग-अलग मामलों में 11 से ज्यादा केस चल रहे हैं और बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तड़ीपार रह चुका है ।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: केशव को बताया कृष्ण अवतार, अखिलेश-राहुल कर रहे चीरहरण



Admin

Admin

Next Story