TRENDING TAGS :
IND-ENG क्रिकेट सीरीज का कार्यक्रम घोषित, जानिए कहां-कहां होंगे मैच
नई दिल्ली: साल के अंत में भारत और इंग्लैंड टीम के बीच क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। नवंबर में इंग्लिश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आ रही है।इस दौरे पर भारत में पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
बीसीसीआई ने दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज के कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा कर दी है। बीसीसीआई की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार इस सीरीज में डे-नाइट टेस्ट नहीं होगा। सभी मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे।
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच
-पहला टेस्ट मैच- राजकोट- 9 से 13 नवंबर।
-दूसरा टेस्ट मैच- विशाखापत्तनम- 17 से 21 नवंबर।
-तीसरा टेस्ट मैच- मोहाली- 26 से 30 नवंबर।
-चौथा टेस्ट मैच- मुंबई - 8 से 12 दिसंबर।
-पांचवां टेस्ट मैच- चेन्नई - 16 से 20 दिसंबर।
भारत-इंग्लैंड तीन वनडे मैच
-पहला वनडे मैच- पुणे- 15 जनवरी ।
-दूसरा वनडे मैच- कटक- 19 जनवरी ।
-तीसरा वनडे मैच- कोलकाता 22 जनवरी।
भारत-इंग्लैंड तीन टी-20 मैच
-कानपुर (26 जनवरी)
-नागपुर (29 जनवरी)
-बेंगलुरू (1 फरवरी) को खेले जाएंगे।