कांग्रेस-बीजेपी का वार-पलटवार, एक-दूसरे के 1-1 विधायक तोड़े

Newstrack
Published on: 9 May 2016 11:48 AM
कांग्रेस-बीजेपी का वार-पलटवार, एक-दूसरे के 1-1 विधायक तोड़े
X

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे का एक-एक विधायक तोड़ लिया है। बीजेपी से निलंबित विधायक भीमलाल आर्य कांग्रेस खेमे के साथ खड़े नजर आए। वहीं, नेता विपक्ष और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ कांग्रेस की विधायक रेखा आर्य विधानसभा पहुंचीं।

यह भी पढ़ें... VIDEO: एक और स्टिंग, हरीश रावत ने MLA’S को दी लाखों की रकम !

इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि पक्ष में करने के लिए एक विधायक की कीमत पांच करोड़ से 25 करोड़ रुपए तक लगाई जा रही है। इसके अलावा उन्हें मंत्री पद का ऑफर भी दिया जा रहा है। इससे पहले दो स्टिंग ऑपरेशन में भी विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिशें दिख चुकी हैं। एक में तो खुद हरीश रावत दिखे थे।

यह भी पढ़ें... VIDEO: स्टिंग ऑपरेशन में फंसे सीएम हरीश रावत, बोले-बागियों की है साजिश

कांग्रेस के पक्ष में भीमलाल आर्य के खड़े होने से बीजेपी के उन नेताओं का दावा गलत साबित हो गया है कि भीमलाल का वोट पार्टी को ही मिलेगा। वहीं, भीमलाल के कांग्रेस के साथ जाने के जवाब में बीजेपी ने रेखा आर्य को साथ जोड़ लिया है।

फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा की स्थिति

-सदस्यों की कुल संख्या 61, बहुमत का आंकड़ा 31 है।

-कांग्रेस के 27 विधायक हैं। इनमें से रेखा आर्य बीजेपी के साथ हैं।

-बीजेपी के 28 विधायक हैं। उसके निलंबित विधायक भीमलाल आर्य कांग्रेस के साथ हैं।

-बीएसपी के 2 विधायक कांग्रेस को वोट देंगे।

-हरीश रावत को फ्लोर टेस्ट जीतने के लिए यूकेडी के 1 और 3 निर्दलियों का समर्थन चाहिए।

कांग्रेस के इन बागियों को लगा झटका

-अमृता रावत, हरक सिंह रावत, प्रदीप बत्रा, प्रणव सिंह चैंपियन, शैला रानी रावत नहीं दे सकेंगे वोट।

-शैलेंद्र मोहन सिंघल, सुबोध उनियाल, उमेश शर्मा और विजय बहुगुणा को भी कोर्ट से लगा झटका।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!