×

भीड़ ने मौके पर किया फैसला,पत्‍नी के हत्‍यारे को ईंट से कूचकर मार डाला

Newstrack
Published on: 6 May 2016 12:19 PM IST
भीड़ ने मौके पर किया फैसला,पत्‍नी के हत्‍यारे को ईंट से कूचकर मार डाला
X

मऊः हत्या के बदले हत्या का मामला मोहम्मदाबाद थाने के बंदी कला गांव में सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी तलाकशुदा पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और भागने लगा। गुस्साई भीड़ ने उसका पीछा कर पकड़ा। फिर मौके पर ही फैसला करते हुए ईंट-पत्थरों से कूचकर उसे मार डाला।

क्या है घटना?

-गुरुवार को सादिया नाम की युवती मदरसे में पढ़ाकर घर जा रही थी।

-अचानक आजमगढ़ के बम्होर गांव का अब्दुल उसके सामने आया।

-अब्दुल ने सादिया की गोली मारकर हत्या कर दी।

-वह सादिया का पति था और तलाक दे चुका था।

यह भ्‍ाी पढ़ें... रेस्टोरेंट का बिल खुद देने के लिए दोस्तों को मारी गोली, एक की मौत

भीड़ ने कानून हाथ में लिया

-सादिया को गोली मारने के बाद अब्दुल मौके से भागने लगा।

-गोली की आवाज सुनकर भीड़ जुटी और उसने आरोपी को दौड़ा लिया।

-अब्दुल को पकड़कर उसे लोगों ने ईंट-पत्थरों से कूच दिया।

-इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

सादिया को करता था परेशान

-मृतका के चाचा जुल्फिकार के अनुसार सादिया को अब्दुल परेशान करता था।

-फेसबुक पर सादिया की तस्वीर में मूंछ-दाढ़ी बनाकर उसे वायरल करता था।

-अब्दुल की हरकतों की शिकायत पुलिस से भी की गई थी।

क्या कहना है पुलिस का?

-मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।

-सादिया और अब्दुल की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

-सादिया के घरवालों को पुलिस सुरक्षा दी गई है।



Newstrack

Newstrack

Next Story