TRENDING TAGS :
काशी में PM बोले- टाइट हुए हैं नट-बोल्ट, बंद हुईं बिचौलियों की दुकानें
वाराणसी. पीएम मोदी ने डीएलडब्ल्यू ग्राउंड से सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर सीधा वार किया। उन्होंने कहा, '' ऐसे नट बोल्ट टाइट हुए हैं कि बिचौलियों की दुकानें बंद हो गई हैं। विपक्ष मोदी में कमियां निकालने में जुटा है, लेकिन मैं सिर्फ भारत मां के लोगों की सेवा करता रहूंगा।''
और क्या-क्या कहा मोदी ने?
* बिचैलियों की भूमिका खत्म करने के लिए नट बोल्ट टाइट किए गए हैं।
* दिव्यांगों का विभाग 1992 से चल रहा। तब से 2014 तक महज 500 कैंप लगे।
* केंद्र में एनडीए की सरकार आने के बाद ऐसे 1800 सौ कैंप लग चुके हैं।
* लाखों लोगों को इसका फायदा मिला। सरकार अब दिव्यांगों को खोजती है।
* ऐसे कैंपों के लिये अब बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी। ये गरीबों के लिये दौड़ने वाली सरकार है।
* आज भी 9 हजार से ज्यादा लोगों को उपकरण दिए गए हैं।
* ये कार्यक्रम काशी के आसपास के जिलों में भी चलाया जाएगा।
* सरकार के सभी कार्यक्रम में गरीबों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
* सरकार के गठन के समय कहा था कि जिन्होंने जीवन में दुख झेला है, उनके लिए सरकार कुछ न कुछ जरूर करेगी।
* आप देख रहे होंगे कि गरीबों की जिंदगी में कैसे बदलाव आए हैं।
* दौरे से पहले दिव्यांगों की बस पलटने पर भी गहरा दुख जताया।
* उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
जापानी PM को दिया धन्यवाद
* जापान के प्रधानमंत्री ने बुद्धिस्ट मूवमेंट के अंतर्गत एक भाषण दिया था।
* उसमें उन्होंने काशी और मां गंगा का वर्णन किया है।
* आरती के समय उनके मन में आए विचारों को व्यक्त किया।
* उन्होंने काशी का गुणगान किया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं।
* मैं उनका भाषण इंटरनेट पर पढ़ा था।
महामना एक्सप्रेस को फ्लैग ऑफ करते पीएम मोदी।
'महामना एक्सप्रेस' को किया फ्लैग ऑफ
* वाराणसी से ये ट्रेन शाम 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी।
* ये ट्रेन वाराणसी से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
* नई दिल्ली से महामना एक्सप्रेस हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
* सालों में देश में विकलांग शब्द चला आ रहा है।
* ये शब्द ऐसे बच्चों की कमियों दिखाता है।
* वहीं, 'दिव्यांग' शब्द इन बच्चों की खूबियां बताता है।
* दिव्यागों के लिए जरूरत पड़ी तो कानून बदलेंगे।
* हर बच्चा भारत मां का दिव्यांग है।
* स्पेशल ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल पाने वाले बच्चों के अनुभव सुनकर अच्छा लगता है।
* घायलों का उपचार सरकारी खर्च पर किया जाएगा।