×

सुनंदा मर्डर केस: शशि थरूर पर बतौर आरोपी चलेगा मुकदमा, 7 जुलाई से पेशी

shalini
Published on: 5 Jun 2018 11:07 AM GMT
सुनंदा मर्डर केस: शशि थरूर पर बतौर आरोपी चलेगा मुकदमा, 7 जुलाई से पेशी
X

नई दिल्ली: सुनन्दा पुष्कर मर्डर मामले में कोंग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किल बढ़ सकती है। मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें आरोपी माना है साथ ही समन जारी कर 7 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। शशि थरूर पर सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। साथ ही उन पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया गया है।

पुलिस द्वारा फाइल चार्जशीट को देखने के बाद पांच जून को पटियाला हाउस कोर्ट ने थरूर पर केस चलाने की मंजूरी दी है।

7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होना होगा। कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। आपको बता दें कि सुनंदा की मौत के 4 साल बाद 14 मई को दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 3000 पन्नों के आरोप पत्र में शशि थरूर को एकमात्र आरोपी के तौर पर नामजद किया है।

प्राइड आॅफ गोरखपुर: 140 घंटे लगातार लेक्चर देकर बना रहे गिनीज रिकॉर्ड

मरने से पहले सुनन्दा ने लिखा था ऐसा पत्र:

- सुनंदा पुष्कर ने अपनी मौत से नौ दिन पहले अपने पति शशि थरूर को एक ई - मेल लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था, 'मुझे जीने की कोई इच्छा नहीं ...मैं बस मौत की दुआ मांगती हूँ। ' सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी और उनके कमरे से अल्प्राक्स की 27 टैबलेट भी बरामद हुई लेकिन यह साफ नहीं है कि उन्होंने कितनी गोलियां खाईं थीं।

shalini

shalini

Next Story