×

उड़ता पंजाब विवाद और गहराया, फिल्म की सेंसर कॉपी रिलीज से पहले लीक

By
Published on: 15 Jun 2016 10:56 PM IST
उड़ता पंजाब विवाद और गहराया, फिल्म की सेंसर कॉपी रिलीज से पहले लीक
X

नई दिल्ली: फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले फिल्म निर्माताओं की सेंसर बोर्ड से टक्कर हाई कोर्ट तक गई। अब फिल्म को लेकर नया मामला सामने आया है। अब फिल्म 'टोरेंट' वेबसाइट पर लीक हो गई है। गौरतलब है कि इस साइट के माध्यम से ही अवैध तरीके से फिल्म डाउनलोड की जाती है।

बताया जा रहा है कि फिल्म की कॉपी टोरेंट पर अपलोड किए जाने के 2 घंटे बाद हटा लिया गया। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर यह कॉपी इस वेबसाइट को किसने उपलब्ध करवाई। जाहिर है ये विवाद अब और लंबा खिंचेगा। क्योंकि फिल्म निर्माताओं का रुख इस मामले पर पहले भी काफी सख्त रहा है।

ये भी पढ़ें ...उड़ता पंजाब को निहलानी ने A ग्रेड देकर किया पास, कहा- अब कोर्ट जानें

-टोरेंट पर इसे सेंसर बोर्ड रिप बताया गया है।

-इसका मतलब है कि यह वह कॉपी हो सकती है जो सेंसर बोर्ड में गई थी।

-लीक कॉपी में सेंसर लिखा साफ नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें ...उड़ता पंजाब के AAP कनेक्शन का खुलासा, प्रोड्यूसर समीर नायर हैं नेता

लीक का यह पहला मामला नहीं

-हालांकि फिल्म लीक से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है।

-इससे पहले फिल्म बजरंगी भाईजान की भी सेंसर कॉपी वाला प्रिंट रिलीज के ठीक बाद टोरेंट पर देखने को मिला था।

-इससे पहले फिल्म 'माउंटेन मैन' भी इसी तरह लीक हो गई थी।

ये भी पढ़ें ...HC ने सेंसर बोर्ड से कहा- उड़ता पंजाब को 2 दिन में दें सर्टिफिकेट

Next Story