TRENDING TAGS :
CM के प्रोग्राम में बहाया गया पानी, कर्मचारी बोले- टैंकर करने हैं खाली
इलाहाबाद: आधा देश इस वक्त सूखे की चपेट में है। यूपी के बुंदेलखंड में पानी की एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं। ऐसे हालात में इलाहाबाद में सीएम के प्रोग्राम के बाद वहां टैंकरों से हजारों लीटर पीने का पानी बहा दिया गया। जहां पानी बहाया गया वो यमुनापार का वो इलाका है, जहां के सैकड़ों गांव के सामने पानी एक बड़ी समस्या है और लाने के लिए कई किमी. का रास्ता तय करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें...पीने के पानी को तरस रहा बुंदेलखंड, बच्चों ने किताब की जगह थामा घड़ा
क्या है पूरा मामला ?
-सीएम अखिलेश अभिनव समाजवादी स्कूल का उद्घाटन करने आए थे।
-वहां नगर निगम की तरफ से कई वॉटर टैंकर खड़े किए गए थे।
-इन टैंकरों से हजारों लीटर पीने का पानी को बहा दिया गया।
-पानी बहता रहा, लेकिन अफसर झांकने तक नहीं आए।
ये भी पढ़ें...सूखे की चपेट में है आधा भारत, मोदी के मंत्री ने बहाया हजारों लीटर पानी
क्या दिया कर्मचारियों ने जवाब ?
-ड्यूटी पर तैनात नगर निगम कर्मचारियों से जब पूछा गया तो उन्होंने बड़ी लापरवाही से कहा कि उनको आदेश मिला है कि वो खाली टैंकर लेकर वापस आएं।