×

PHOTOS में देखिए करीना का बेबी बंप, कहा-प्रेग्नेंट हुई हूं मुर्दा नहीं

Newstrack
Published on: 18 July 2016 5:53 PM IST
PHOTOS में देखिए करीना का बेबी बंप, कहा-प्रेग्नेंट हुई हूं मुर्दा नहीं
X

मुंबई: बॉलीवुड में आजकल एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंट होने की खबरें से चर्चा में है। ये पहली बार बेबी बंप के साथ नजर आई हैं। करीना ने अपना लुक बदल लिया है और स्ट्रेट बालों में नजर आ रही है।

पिछले दिनों जब सैफ ने कन्फर्म किया तो मीडिया में फिर ये भी खबर आ कि करीना ने लिंग परीक्षण कराया है। इस खबर को लेकर करीना ने मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया।

kareena-kapoor

एक अंग्रेजी पेपर के अनुसार प्रेगनेंसी की खबरों पर करीना का कहना है कि "मैं प्रेगनेंट हूं कोई मुर्दा नहीं बन गई हूं और ये मैटर्निटी ब्रेक क्या है। एक मां के लिए बच्चे को पैदा करना एक नॉर्मल सी बात है। अब मीडिया को उनकी प्रेगनेंसी को राष्ट्रीय कैजुएलिटी की तरह पेश कर देना बंद कर दे। बहुत हो चुका।

kareena--saif-ali-khan

करीना का कहना है कि हम 2016 में हैं न कि 18वीं शताब्दी में। मीडिया को भी सही तरीके से बिहेव करना सीखना चाहिए। करीना फिलहाल 18 ब्रैंड्स से जुड़ी हुई हैं जिनके लिए वे शूटिंग भी करेंगी।

kareena



Newstrack

Newstrack

Next Story