×

शादी के बाद भी रहेंगे खुशहाल, जीवनभर बरसेगा प्यार, बस अपना लें ये छोटे-छोटे उपाय

suman
Published on: 28 Nov 2016 6:55 AM GMT
शादी के बाद भी रहेंगे खुशहाल, जीवनभर बरसेगा प्यार, बस अपना लें ये छोटे-छोटे उपाय
X

divyanka

लखनऊ: शादी को लेकर हर युवा मन कई तरंगे बुनता है और किशोरावस्था से ही अपने हमसफर को लेकर उसके मन में कई ख्याल आने लगते है। उनकी शादी कितनी सफल हो, इसके लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से जोड़ी हमेशा बनी रहती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें शादी के बाद कैसे रहें खुशहाल...

red

शादी की खुशियों को कुछ ऐसे समेटे

नव विवाहित पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे को लाल रंग का उपहार दें। चुंकि लाल रंग खुशहाली का प्रतीक है, इसलिए लाल रंग की वस्तुएं भेंट करने में आपसी रिश्ते बेहतर रहते है। सुहागरात वाले दिन दूध में थोड़ी केसर मिलाकर दोनों लोगों को पीना चाहिए। क्योंकि दूध चन्द्रमा का कारक है और केसर बृहस्पति का कारक होता है। इन ग्रहों की अनुकूलता बनी रहने से वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें शादी के बाद कैसे रहें खुशहाल...

bedsit

गुलाबी बेडसीट से लाएं जीवन में गुलाबीपन

अपने बेड पर गुलाबी रंग की बेडसीट बिछाने से नए शादीशुदा जोड़ों के आपसी रिश्ते मधुर रहते है। ध्यान रखें कि ऐसे बेड पर शयन कदापि न करें, जिसका सिर वाला हिस्सा काफी ऊंंचा और भारी हो। ऐसा होने से नींद अच्छी नहीं आती है एवं आपस में तनाव भी हो सकता है। रात्रि में सोने से पहले सौंफ व मिश्री का जरूर सेंवन करें।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें शादी के बाद कैसे रहें खुशहाल...

sleep

सुबह जल्दी उठें

स्त्री व पुरूष दोनों सूर्योदय होने से पहले बिस्तर अवश्य छोड़ दें। महिलाएं बिस्तर से उठते समय जमीन पर पहले बायां पैर रखें, उसके बाद दाहिना पैर फिर धरती को प्रणाम करके अपना दैनिक कार्य शुरू करें।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें शादी के बाद कैसे रहें खुशहाल...

bed

कपूर जलाएं

नव विवाहित जोड़े रात्रि को सोने पूर्व अपने बेडरूम में थोड़ा सा कपूर जरूर जलायें। ऐसा करने से बेडरूम की सारी नकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है। यदि आपके बेडरूम में ही टॉयलेट है तो कृपया उसका दरवजा हमेशा बन्द रखें। टॉयलेट से नकारात्मक उर्जा निकलती है, इसलिए टॉयलेट का दरवाजा बन्द रखना चाहिए।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें शादी के बाद कैसे रहें खुशहाल...

tambe

पानी रखें

नव विवाहित जोड़े सोने से पहले एक ताम्बे के पात्र में पानी भरकर रखें दे। सुबह-सुबह फ्रेश होने से पहले वह पानी पी ले। ऐसा करने से फ्रेशनेस के साथ खुशहाली बनी रहती है।

suman

suman

Next Story