TRENDING TAGS :
पिकैडली में हुई ब्लड डोनेशन ड्राइव, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
लखनऊ: देश के 72 वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न को मनाने के लिए और एक स्वतंत्र और स्वस्थ देश के विचार को ध्यान में रखते हुए पिकैडली होटल और एसजीपीजीआई ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग विभाग की टीम ने अपने कर्मचारियों और कुछ सदस्यों के सहयोग के लखनऊ पिकैडली होटल परिसर रक्त दान अभियान चलाया। इस दौरान इस कैंपेन में शामिल होने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
रक्तदान के साथ लगाए पेड़
इस कैंपेन में लोगों को अच्छे कर्मों की भावना फैलाने और लोगों को पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए स्वतंत्रता का एहसास करने का संदेश दिया गया। इस दौरान
डॉ अनुभा श्रीवास्तव, सलाहकार श्रीमती नीलम कुमार के साथ डॉ अनुराग कुमार पूरे स्टाफ के साथ उपस्थित थे। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, अजय अवस्थी, गायत्री मिश्रा इत्यादि ने रक्त दान किया। इसके बाद कुछ कर्मचारियों ने होटल परिसर में पेड़ लगाए और पूरे साल इन गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया।