×

Bathinda Accident : बठिंडा में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 लोगों की मौत

Bathinda Accident : पंजाब के बठिंडा में कोट शमीर रोड पर एक बस के नाले में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Dec 2024 6:29 PM IST (Updated on: 27 Dec 2024 8:26 PM IST)
Bathinda Accident : बठिंडा में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 लोगों की मौत
X

दुर्घटन की तस्वीर (Pic - Social Media)

Bathinda Accident : पंजाब के बठिंडा में कोट शमीर रोड पर एक बस के नाले में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद डीसी पार्रे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कोंडल सहित जिला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बठिंडा बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए की सहायत राशि देने का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना बठिंडा के जीवन सिंह वाला गांव के पास हुई। एक निजी बस तलवंडी साबो से बठिंडा शहर जा रही थी, तभी वह फिसल गई और नाले में गिर गई। बचाव अभियान की निगरानी के लिए शीर्ष नागरिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस गंदे नाले में गिरने से पहले पुल की रेलिंग से टकरा गई थी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 यात्री घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि बस में कितने यात्री सवार थे।

बठिंडा उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने कहा कि हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। आठ लोगों में से 5 की पहचान हो चुकी है और तीन की पहचान अभी बाकी है। बस तेज़ गति में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी मदद कर सकती है, वह परिवारों को दी जाएगी।

बठिंडा शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया। विधायक ने बठिंडा शहर के शहीद भाई मनी सिंह सिविल अस्पताल का दौरा किया, जहां 18 घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है।

जिला अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के समय बठिंडा में बारिश हो रही थी और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। हालांकि बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया था।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story