×

आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन: सीएजी के के.नंदगोपाल दोहरे खिताब के विजेता

सीएजी के के.नंदगोपाल ने रविवार को संपन्न हुई आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स डबल्स व पुरूष डबल्स के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए।बीबीडी यूपी बैडमिंटन

Anoop Ojha
Published on: 18 March 2018 3:17 PM GMT
आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन: सीएजी के के.नंदगोपाल दोहरे खिताब के विजेता
X
आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन: सीएजी के के.नंदगोपाल दोहरे खिताब के विजेता

लखनऊ : सीएजी के के.नंदगोपाल ने रविवार को संपन्न हुई आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स डबल्स व पुरूष डबल्स के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में रविवार को खेले गए फाइनल में मिक्स डबल्स के फाइनल में पांचवीं वरीय के.नंदगोपाल (सीएजी) व रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) ने गैर वरीय गौस शेख (आंध्र प्रदेश) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) कों 21-16, 21-13 हराया।

वहीं पुरूष डबल्स के फाइनल में छठीं वरीय के.नंदगोपाल (सीएजी) ने एल्विन फ्रांसिस (केरल) के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए चौथी वरीय आसाम के अंजन व रंजन की जोड़ी को 21-14, 21-15 से हराकर जीता।

महिला डबल्स के फाइनल में रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) ने महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर को 21-16, 21-10 से मात दी।

फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहें

मिक्स डबल्स फाइनलः पांचवीं वरीय के.नंदगोपाल (सीएजी) व रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) ने जाएंट किलर गैर वरीय गौस शेख (आंध्र प्रदेश) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) का सफर थामते हुए 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-13 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।

महिला डबल्स फाइनल

रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) ने महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर को 21-16, 21-10 से हराकर महिला डबल्स की चैंपियन बनीं। यह मैच 39 मिनट तक चला जिसमें क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल में उलटपफेर भरी जीत दर्ज करने वाली सिमरन व रितिका लय कायम नहीं रख पायी और उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।

पुरूष डबल्स फाइनल

पुरूष डबल्स का खिताब छठीं वरीय एल्विन फ्रांसिस (केरल) व के.नंदगोपाल (सीएजी) ने चौथी वरीय आसाम के अंजन व रंजन की जोड़ी को 21-14, 21-15 से हराकर जीता।

इनामी राशि वाला टूर्नामेंट

दो लाख रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में पुरूष डबल्स के विजेता को 36,200 रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता को 17,450 रूपए का नगद पुरस्कार, महिला डबल्स की विजेता को 36,200 रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता को 17,450 रूपए का नगद पुरस्कार एवं मिक्स डबल्स के विजेता को 36,200 रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता को 17,450 रूपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वहीं प्रत्येक श्रेणी के सेमीफाइनल लूजर्स को 13000 रूपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। अंत में आयोजन सचिव राजेश सक्सेना ने ध्यान ज्ञापित किया।

आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 18 मार्च को योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में संपन्न हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार (मुख्य सचिव,यूपी) व विशिष्ट अतिथि जस्टिस श्री एआर मसूदी, श्री भुवनेश्वर कुमार (प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा), श्रीमती रचना गोविल (कार्यकारी निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ), डा.आरपी सिंह (निदेशक खेल, यूपी), श्री आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन) व श्री केएन जायसवाल (सचिव, कोचिंग एवं डेवलपमेंट, बीएआई) ने पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन व आयोजन समिति के चेयरमैन श्री विराज सागर दास (उपाध्यक्ष बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, चेयरमैन आईओए यूथ कमीशन, एसोसिएट उपाध्यक्ष आईओए, अध्यक्ष यूपी ओलंपिक एसोसिएशन, अध्यक्ष बीबीडी ग्रुप) ने अतिथिगण का स्वागत किया।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story