×

Virat Kohli: किंग कोहली के ताज में जड़ा एक और हीरा, रोनाल्डो-मैसी जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शुमार

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए 2023 का साल बहुत ही शानदार रहा है, जिन्होंने रनों का अंबार लगाया है।

Virat Kohli: खेल जगत में भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली वो चेहरा हैं, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं रहा है। खेल जगत में भले ही एक से एक दिग्गज स्पोर्ट्स पर्सन हैं, लेकिन टीम इंडिया के रिकॉर्ड किंग विराट कोहली का भी अपना एक खास वर्चस्व है, जिन्होंने वर्ल्ड स्पोर्ट्स में अपनी खास जगह बना ली है। जिसका एक उदाहरण देखने को मिला है। जहां उन्होंने खेल जगत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो और लियोनेल मैसी जैसे धुरंधर फुटबॉलर्स के साथ अपना नाम शुमार कर दिया है।

विराट कोहली ने हासिल की एक और खास उपलब्धि

भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने एक खास कारनामा अपने नाम कर दिया है। साल 2023 में विराट कोहली का बल्ला एक अलग ही स्तर पर दिखा है, जहां उन्होंने हर एक टूर्नामेंट और सीरीज में रनों की झड़ी लगाई, उसी के दम पर उन्होंने इस साल के मोस्ट पोपुलर स्पोर्ट्स पर्सन में अपनी जगह बनायी है। किंग कोहली के ताज में ये एक बहुत ही बड़ा और सुनहरा हीरा जड़ने के समान है।

पोपुलर स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द 2023 ईयर में कोहली तीसरे नंबर पर

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हॉपर एचक्यू की एक की तरफ से जारी एक लिस्ट में साल 2023 के पूरे खेल जगत के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में अपनी जगह बनायी है। किंग कोहली को हॉपर एचक्यू के मोस्ट पोपुलर स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द 2023 ईयर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह मिली है। जो उनके करियर की एक बहुत बड़ी और यादगार उपलब्धियों में से एक है। जहां उन्होंने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो और अर्जेटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मैसी के बाद तीसरे स्थान पर मोस्ट पोपुलर स्पोर्ट्स पर्सन में अपनी जगह बनायी। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर ब्राजील के फुटबॉलर नेमार रहे हैं, तो टॉप-5 के आखिरी पायदान पर लिबॉर्न जेम्स का नाम रहा है।


2023 का साल विराट कोहली के लिए सबसे यागदार में से एक

भारत के दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले ने इस पूरे साल कोहराम मचाया। उन्होंने साल का अंत भी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 76 रनों की पारी के साथ किया था। इस पूरे साल की बात करें तो विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में तो एक भी मैच नहीं खेले हैं, वहीं उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खूब रन कूटे। उन्होंने इस पूरे साल इन दोनों फॉर्मेट में कुल 35 मैच खेले जिसमें 8 शतक और 10 फिफ्टी की मदद से 2048 रन बनाए। कोहली का इस दौरान 186 रन का उच्चतम स्कोर रहा। किंग कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वनडे में अपना 50वां शतक पूरा कर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।