Virat Kohli को पसंद नहीं है BCCI का ये नियम, हो सकता है बदलाव

BCCI Rules: विदेशी टूर पर फैमिली को खिलाड़ी लंबे समय तक साथ नहीं रख सकते। बीसीसीआई के इस फैसले से विराट कोहली सहित कुछ भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं थे।

Anupma Raj
Published on: 19 March 2025 11:21 AM IST
Virat Kohli को पसंद नहीं है BCCI का ये नियम, हो सकता है बदलाव
X

Virat Kohli (Credit: Social Media)

BCCI Rules: BCCI अपने नियम में अक्सर बदलाव करता रहता है। खासकर ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ नियम में बदलाव किए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फैमिली को लेकर खास नियम बनाया था। जिसके तहत विदेशी टूर पर फैमिली को खिलाड़ी लंबे समय तक साथ नहीं रख सकते।

बीसीसीआई के इस फैसले से कुछ भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं थे। इस नियम के बारे में बल्लेबाज विराट कोहली ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद बीसीसीआई इस नियम में कुछ बदलाव कर सकती है।


Virat Kohli को पसंद नहीं है BCCI का ये नियम

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से हराया था। जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। इसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फैमिली को लेकर एक नया नियम बनाया था। इस नियम के तहत, विदेशी दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी 45 दिन तक रहता है, तो खिलाड़ी की पत्नी और 18 साल से कम उम्र का बच्चा उनके साथ दो हफ्तों तक रह सकते हैं। कोई खिलाड़ी इस नियम को अगर तोड़ता है, तो इसके लिए कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशन जिम्मेदार होंगे। तय तारीख के बाद खर्च खिलाड़ी को ही उठाना पड़ेगा।

इस नियम पर विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। विराट कोहली का कहना है कि, अगर आप किसी भी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप अपनी फैमिली को हर समय अपने पास चाहते हैं तो हर कोई खिलाड़ी हां ही कहेगा। कोई भी नहीं चाहता है कि अपने कमरे में जाकर अकेला बैठा रहे क्योंकि खिलाड़ी पूरी तरह से नॉर्मल रहना चाहता है।

ऐसे में अब लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, बीसीसीआई इस नियम में थोड़ी ढील दे सकता है। खबरों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी बोर्ड से परमिशन ले लेता है तो फिर वो अपनी फैमिली को लंबे समय तक अपने साथ रख सकता है। बीसीसीआई के सोर्स ने कहा कि, अगर कोई भी खिलाड़ी चाहते हैं कि उनकी फैमिली टूअर्स पर उनके साथ ही लंबे समय तक के लिए रहे तो फिर वो परमीशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद बीसीसीआई इसको लेकर फैसला भी लेगी।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story