TRENDING TAGS :
Govinda का ये दामाद है KKR टीम का स्टार,खेल चुका है कई बेहतरीन पारियां
Nitish Rana-Govinda: बॉलीवुड और क्रिकेट का सालों से गहरा रिश्ता रहा है। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका बॉलीवुड कनेक्शन रहा है।
Govinda- Nitish Rana (Credit: Social Media)
Nitish Rana-Govinda: बॉलीवुड और क्रिकेट का सालों से गहरा रिश्ता रहा है। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका बॉलीवुड कनेक्शन रहा है। इस लिस्ट में नीतीश राणा का नाम भी शामिल है। दरअसल लंबे समय से KKR की टीम का हिस्सा रहें नीतीश राणा का भी बॉलीवुड कनेक्शन रहा है। नीतीश बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के दामाद हैं।
Govinda का ये दामाद है KKR टीम का स्टार
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में स्टार ऑलराउंडर नितीश राणा (Nitish Rana) को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। नीतीश राणा ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों ही क्रम में बैटिंग करने के लिए बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। KKR टीम का हिस्सा रहें नीतीश राणा अब अगले सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहेंगे। नीतीश राणा का कनेक्शन गोविंदा से रहा है।
दरअसल गोविंदा ने अपने समय में कई हिट फिल्में दीं हैं। गोविंदा का एक बेटा और एक बेटी हैं, जो अभी बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है। लेकिन गोविंदा के दामाद के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे जो क्रिकेट से जुड़े हैं। दरअसल, ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि, क्रिकेटर नीतीश राणा रिश्ते में गोविंदा के दामाद लगते हैं।
बता दें कि, नीतीश राणा रिश्ते में बॉलीवुड स्टार गोविंदा के दामाद हैं। गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक नीतीश की पत्नी सांची मारवाह के भाई हैं। सांची कृष्णा की चचेरी बहन हैं। ऐसे में नीतीश राणा रिश्ते में कृष्णा अभिषेक के जीजा और गोविंदा के दामाद लगते हैं। कृष्णा अभिषेक रिश्ते में गोविंदा के भांजे हैं। इस तरह नीतीश राणा गोविंदा के दामाद हुए। नीतीश राणा के आईपीएल करियर की बात करें तो नीतीश राणा ने अब तक 107 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान 2636 रन बनाए हैं और 10 विकेट ले चुके हैं। भारत के लिए नीतीश राणा ने 2 वनडे और एक टी20 मैच खेला है।