×

बुरे दौर से गुजर रही पाक क्रिकेट टीम, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए वहाब

Rishi
Published on: 6 Jun 2017 3:05 PM IST
बुरे दौर से गुजर रही पाक क्रिकेट टीम, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए वहाब
X

लंदन : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वाहब रियाज चोटिल होने के कारण आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में रियाज के टखने में चोट लगी थी। उनकी चोट की स्कैन में यह सामने आया है कि उन्हें ठीक होने के लिए दो सप्ताह का समय लगेगा।

भारत के खिलाफ बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में गेंदबाजी के दौरान 46वें ओवर में रियाज के टखने में चोट लगी थी। वह 8.1 ओवर में 87 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।

ये भी देखें : चैंपियंस ट्रॉफी: सहवाग बोले- युवराज ने इतना पेला कि पाकिस्तान का धागा खोल दिया

सोमवार को हुए उनकी चोट के स्कैन में यह पुष्टि हुई कि रियाज के टखने के जोड़ों में समस्या है और उन्हें इस चोट से उबरने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। इस कारण वह चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

चोटिल रियाज के स्थान पर नए खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति से आधिकारिक रूप से अनुरोध किया है।

पाकिस्तान के पास अब तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, हसन अली और हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ रह गए हैं।

पाकिस्तान का ग्रुप स्तर पर दूसरा मैच बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story