×

चीन के किंगकान ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकार्ड, रियो में उठाया 307 किलो वजन

By
Published on: 8 Aug 2016 6:42 PM GMT
चीन के किंगकान ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकार्ड, रियो में उठाया 307 किलो वजन
X

रियो डी जेनेरोः चीन के वेटलिफ्टर लॉन्ग किंगकान ने सोमवार को रियो ओलंपिक के 56 किलो वर्ग में 307 किलो वजन उठाकर 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। किंगकान ने इस स्पर्धा में उत्तर कोरिया के ओम युन चाओल को शिकस्त दी। बता दें कि चाओल इस स्पर्धा में पिछली बार गोल्ड मेडल हासिल कर चुके थे।

लॉन्ग ने कितना वजन उठाया

लॉन्ग किंगकान ने 137 किलो और फिर 170 किलो वजन उठाकर स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने इसके साथ ही तुर्की के वेटलिफ्टर हालिल मुतलू का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालिल ने 16 साल पहले 305 किलो वजन उठाकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

किंगकान ने क्या कहा?

-गोल्ड जीतने के बाद लॉन्ग किंगकान ने कहा कि मैं रियो में दो लक्ष्य लेकर आया था। मुझे अपनी स्पर्धा जीतनी है और रिकॉर्ड तोड़ना है। खुशकिस्मत हूं कि मैंने दोनों ही लक्ष्य हासिल कर लिए। उन्होंने बताया कि स्पर्धा के लिए वह पिछले 4 साल से तैयारी कर रहे थे। बता दें कि लॉन्ग किंगकान 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके थे।

Next Story