×

पैरालिंपिक खेलों में भारत को दूसरा गोल्ड, जेवलिन थ्रो में देवेंद्र का वर्ल्ड रिकॉर्ड

By
Published on: 14 Sep 2016 12:51 AM GMT
पैरालिंपिक खेलों में भारत को दूसरा गोल्ड, जेवलिन थ्रो में देवेंद्र का वर्ल्ड रिकॉर्ड
X

रियो डी जेनेरोः यहां हो रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत के देवेंद्र झजाड़िया ने जेवलिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्‍ड जीता है। उन्‍होंने 63.97 मीटर जेवलिन फेंककर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। बता दें कि देवेंद्र ने 2004 में हुए एथेंस पैरालिंपिक में भी इसी स्‍पर्द्धा में गोल्ड मेडल जीता था। देवेंद्र को साल 2004 में अर्जुन अवॉर्ड और 2012 में पद्म श्री सम्मान दिया गया था।

भारत का दूसरा गोल्ड

भारत का रियो पैरालिंपिक में यह दूसरा गोल्ड मेडल है और इन खेलों में यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है। भारत के ही एक अन्‍य एथलीट रिंकू सिंह इसी स्‍पर्द्धा में पांचवें स्‍थान पर रहे। उल्‍लेखनीय है कि जेवलिन में हिस्‍सा लेने के लिए तीन एथलीट गए थे।

वक्त पर नहीं पहुंचे सुंदर

जेवलिन थ्रो स्पर्धा में ही तीसरे खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर से भी मेडल की बड़ी उम्‍मीदें थीं, लेकिन वो ईवेंट के लिए समय पर स्‍टेडियम ही नहीं पहुंच सके। इस वजह से स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सके। इस वजह से एथलीट के साथ-साथ अधिकारियों की संजीदगी पर बड़े सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

Next Story